Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsAnnual General Meeting of Ujjwal Cooperative Dhams Achieves 67 27 Lakhs Business
धामस की वार्षिक आम सभा हुई
अल्मोड़ा में उज्जवल स्वायत्त सहकारिता धामस की वार्षिक आम सभा हुई। मुख्य अतिथि सीडीओ दिवेश शाशनी ने सहकारिता के 67.27 लाख के व्यवसाय और 5.74 लाख के लाभ की जानकारी दी। अब तक 9.50 करोड़ का लाभ अर्जित...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 26 Dec 2024 11:28 AM
अल्मोड़ा। उज्जवल स्वायत्त सहकारिता धामस की वार्षिक आम सभा हुई। मुख्य अतिथि सीडीओ दिवेश शाशनी रहे। बताया गया कि सहकारिता ने 67.27 लाख का व्यवसाय किया और 5.74 लाख का लाभ हुआ। अब तक 9.50 करोड़ का लाभ अर्जित किया जा चुका है। सीडीओ ने महिलाओं के प्रयासों की सराहना की। यहां सहायक प्रबंधक संदीप सिंह, एबीडीओ रमेश कनवाल, प्रबन्धक राजेश कुमार मठपाल आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।