Annual Celebration at SS Heet Bisht Memorial School My Mountain My Culture वार्षिकोत्सव में रही रंगारंग कार्यक्रमों की धूम, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsAnnual Celebration at SS Heet Bisht Memorial School My Mountain My Culture

वार्षिकोत्सव में रही रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

एसएस हीत बिष्ट मैमोरियल पब्लिक स्कूल में 'मेरा पहाड़ मेरी संस्कृति' की थीम पर वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं और अव्वल आए बच्चों को पुरस्कृत किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 26 Dec 2024 05:03 PM
share Share
Follow Us on
वार्षिकोत्सव में रही रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

एसएस हीत बिष्ट मैमोरियल पब्लिक स्कूल में ‘मेरा पहाड़ मेरी संस्कृति की थीम पर गुरुवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। वार्षिकोत्सव में बच्चों की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। अव्वल आए बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। गुरुवार को कार्यक्रम की शुरुआत वंदना से हुई l स्वागत गीत, हनुमान चालिसा पाठ समेत कुमाउनी, गढ़वाली आदि गीतों की प्रस्तुति हुई। यहां प्रधानाचार्या मीना बिष्ट, निर्वमान ब्लॉक प्रमुख किरन बिष्ट, चाय विकास बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष कुबेर सिंह कठायत, गेवाड़ विकास समिति अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, हेम काण्डपाल, गोपाल गोस्वामी, धरमपाल, हीरा सिंह बिष्ट, अमर सिंह बिष्ट, प्रकाश रावत, गीता बिष्ट, निशा हरबोला, जगदीश कुमयां, विजय, उमा बिष्ट, सुमन वर्मा, ममता रावत, भावना खुल्बे, गुंजन जोशी, आनंद प्रकाश, पूनम मेहरा धरमपाल, उर्बादत्त बड़गली, मुकेश मेहरा, दिनेश मनराल, अनिता गोस्वामी, दीप चंद्र हरबोला, मदन चौधरी, राजेंद्र काण्डपाल, कुलदीप आर्या, हरीश मैनाली, धीरज नेगी, बिरेंद्र बिष्ट, मोहन गोस्वामी, तारा अटवाल, विनीता नैनवाल, कृष्णा नैनवाल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।