अल्मोड़ा और बागेश्वर को मिले 49 एएनएम
एएनएम प्रशिक्षण संस्थान में बांटे गए एएनएम को नियुक्ति पत्र एएनएम प्रशिक्षण संस्थान में बांटे गए एएनएम को नियुक्ति पत्र
अल्मोड़ा, संवाददाता। एएनएम प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को एएनएम को रोजगार नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ। अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले के 49 एएनएम को नियुक्ति पत्र बांटे गए। वक्ताओं ने कार्मिकों से कर्तव्यों का निस्वार्थ भाव से निर्वहन करने को कहा। मंगलवार को एएनएम प्रशिक्षण संस्थान में उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तीकरण अभियान जन-जन को उपचार और स्वाथ्य कार्यकर्ता महिला एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम हुआ। इसमें अल्मोड़ा जिले के 36 और बागेश्वर जिले के 13 एएनएम को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। यहां राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य व अनुश्रवण के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट, सीएमओ डॉ. आरसी पंत, सीएमओ बागेश्वर डॉ. कुमार आदित्य तिवारी, एसीएमओ डॉ. योगेश पुरोहित, मेयर अजय वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, धर्मेंद्र बिष्ट, मनोज जोशी, कैलाश गुरुरानी, नवीन बिष्ट, ख्याली पांडे, त्रिलोचन जोशी, मनोज सनवाल, दर्शन रावत, कुंदन बिष्ट, दीपक पांडेय, पवन जोशी, डॉ. आकाश कुमार, डॉ. कमलेश जोशी, नीलम टोड, महेंद्र गुसाईं आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।