ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाभैसियाछाना ब्लाक में चार दिन में दो हत्याओं से लोगों में गुस्सा

भैसियाछाना ब्लाक में चार दिन में दो हत्याओं से लोगों में गुस्सा

प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए भले ही लाख दावे हमेशा किए जाते हैं। लेकिन गांवों की कानून व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। भैसियाछाना ब्लॉक में चार दिनों के भीतर दो लोगों को पीट- पीट कर निर्मम...

भैसियाछाना ब्लाक में चार दिन में दो हत्याओं से लोगों में गुस्सा
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 21 Jul 2020 03:21 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए भले ही लाख दावे किए जा रहे हों लेकिन सच्चाई यह है कि प्रदेश के गांवों की कानून व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। भैसियाछाना ब्लॉक में चार दिन के भीतर दो लोगों को पीट- पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई। इससे साफ है कि लोगों में कानून का भय नहीं रहा। हत्या की इन घटनाओं से क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इससे पूर्व बीते मई माह में भी कुनखेत निवासी प्रवासी सोबन सिंह की राजस्व पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गई थी। बेखोफ अपराध की इन घटनाओं के बाद भैसियाछाना ब्लॉक मुख्यालय में पुलिस थाना खुलवाने की मांग मुखर होने लगी है। विभिन्न संगठनों द्वारा धौलछीना में थाना खुलवाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे राजस्व उपनिरीक्षकों को दो-दो पटवारी क्षेत्रों की जिम्मेदारी निभानी पड़ रही है। राजस्व उपनिरीक्षकों के पास ग्रामीण क्षेत्रों की कानून व्यवस्था के साथ ही भूलेख संबंधी कार्य की भी जिम्मेदारी है। इसमें रोस्टर के अनुसार नई खतौनी तैयार करना, मकान, सड़क संबंधी आंकड़े तैयार करना शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें