ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाटाना रैली में गुलदार द्वारा बुजुर्ग को मारे जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल

टाना रैली में गुलदार द्वारा बुजुर्ग को मारे जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल

पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की उठाई...

टाना रैली में गुलदार द्वारा बुजुर्ग को मारे जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 08 Mar 2021 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

चमड़खान क्षेत्र के ग्राम रैलीटाना में गुलदार द्वारा बुजुर्ग को मारे जाने के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने गांव में पिंजड़ा लगा दिया है। ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार का आतंक व्याप्त है। कई मवेशियों को भी मार चुका है, जबकि इस संबंध में वन विभाग को भी सूचित किया गया था। प्रधान सहित क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने गुलदार को आदमखोर घोषित करने तथा मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। वहीं, वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजड़ा लगा दिया है। मृतक के शव का राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में पोस्टमार्टम किया गया।

बीते रविवार की देर शाम चमड़खान बाजार से गांव रैलीटाना लौट रहे 60 वर्षीय रघुवर दत्त पंत पुत्र हीरा बल्लभ पर घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर गुलदार ने हमला कर मार डाला था। मौके पर उनका लहू-लुहान शव मिला। वन क्षेत्राधिकारी हरीश टम्टा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। इधर, सोमवार को गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधि व कई ग्रामीण भी चिकित्सालय पहुंचे थे। पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. दीप प्रकाश पार्की ने बताया कि मृतक के गले सहित चेहरे में नाखून के गहरे निशान है, जंगली जानवर के हमले में ही मौत होने का पूर्ण अनुमान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें