Almora Weather Update Rain Relief and Cold Wave Persist सुबह कोहरे से ठिठुरन, दिन में चटख धूप ने दी राहत, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsAlmora Weather Update Rain Relief and Cold Wave Persist

सुबह कोहरे से ठिठुरन, दिन में चटख धूप ने दी राहत

अल्मोड़ा में दो दिनों की बारिश के बाद सोमवार को मौसम में सुधार हुआ। सुबह कोहरा और शाम को ठंडी हवा ने ठंड का एहसास कराया। बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ और तापमान में गिरावट आई। लोगों ने अंगीठी और हीटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 30 Dec 2024 11:29 AM
share Share
Follow Us on
सुबह कोहरे से ठिठुरन, दिन में चटख धूप ने दी राहत

अल्मोड़ा, संवाददाता। जिलेभर के लोगों को दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से आखिरकार निजात मिली। सोमवार को नगर का मौसम खुशनुमा बना रहा। हालांकि सुबह के समय कोहरा और शाम को शीत लहर ने ठंड के बरकरार होने का एहसास कराया। बीते दो दिनों से नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहे। साथ ही रिमझिम बारिश भी हुई। इससे एक ओर लोगों का जनजीवन प्रभावित रहा, वहीं दूसरी ओर तापमान में भी भारी गिरावट आ गई। इस दौरान कहीं बर्फबारी तो नहीं हुई, लेकिन लोगों कड़ाके की ठंड से जूझते नजर आए। हर घर में अंगीठी के साथ ब्लोअर और हीटर जले। बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा। लोगों की सोमवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। काफी देर तक लोग यह तय नहीं कर पाए कि आसमान में बादल हैं या नहीं। करीब आठ बजे बाद कोहरा छंटने का सिलसिला शुरू हुआ और धूप खिलनी शुरू हुई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।