स्कूल से अतिक्रमण हटाने गए डीईओ को धमकाया, मुकदमा
स्कूल से अतिक्रमण हटाने गए को धमकाया, मुकदमा स्कूल से अतिक्रमण हटाने गए को धमकाया, मुकदमा स्कूल से अतिक्रमण हटाने गए को धमकाया, मुकदमा
अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। मुख्यालय के एक स्कूल में प्रशासन और शिक्षा विभाग की टीम के साथ अतिक्रमण हटाने गए जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक को एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दे दी। साथ ही एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की बात कही। डीईओ की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक डीईओ प्रारंभिक अत्रेश सयाना ने तहरीर सौंपी है। कहना है कि छह अगस्त को वह एडीएम के निर्देश पर राप्रावि कृष्णदास साह अल्मोड़ा में किए गए अतिक्रमण को हटाने गए थे। उनके साथ बीईओ हरीश सिंह रौतेला, संकुल समन्वयक दीपक वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी दीपचन्द्र पाण्डे, प्रधानाध्यापिका कल्पना साह, सरस्वती बिष्ट, प्रभारी प्रधानाध्यापिका हेमा आल्मिया और शिक्षिका विद्या कर्नाटक भी थीं। जैस ही वह अतिक्रमण स्थल पहुंचे आरोपी कैलाश चंद्र अपनी पत्नी के साथ वहां आ धमका। गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देने लगा। साथ ही एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की बात कही। राजस्व निरीक्षक सुनील अग्रवाल, उपनिरीक्षक भुवन चन्द्र तिवारी और पुलिस कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद आरोपी को वहां से ले जाया गया। उन्होंने पुलिस से आरोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। प्रभारी कोतवाल सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।