ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाएक माह बाद भी अल्मोड़ा नहीं पहुंच पाए 4 डॉक्टर

एक माह बाद भी अल्मोड़ा नहीं पहुंच पाए 4 डॉक्टर

लंबे समय से मैदान पर जमे डॉक्टरों को पहाड़ चढ़ाने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे भरसक प्रयास भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। कई डॉक्टर हैं कि सरकारी फरमान मानने को ही तैयार नहीं। करीब एक माह से अधिक...

एक माह बाद भी अल्मोड़ा नहीं पहुंच पाए  4 डॉक्टर
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 26 Jul 2017 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

लंबे समय से मैदान पर जमे डॉक्टरों को पहाड़ चढ़ाने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे भरसक प्रयास भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। कई डॉक्टर हैं कि सरकारी फरमान मानने को ही तैयार नहीं। करीब एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मैदान के 5 डॉक्टर अल्मोड़ा नहीं पहुंच पाए हैं। ये डॉक्टर कहां हैं, कब तक ज्वाइनिंग लेगे। यह बात स्वास्थ्य विभाग के लिए किसी पहेली से कम नहीं, हालांकि इनमें से एक डॉक्टर का तबादला मेडिकल ग्राउंड के तहत निरस्त कर दिया गया है। एक माह पहले सरकार ने बड़े पैमाने पर डॉक्टरों का तबादला किया। इनमें खासतौर पर ऐसे डॉक्टर शामिल थे जो मैदानी क्षेत्रों में लंबे समय से एक ही जगह पर जमे हुए थे। वहीं, पहाड़ के दूर दराज क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे डॉक्टरों को मैदान की तरफ भेजा गया। सरकार के इन आदेशों के बाद अल्मोड़ा जिले से 8 डॉक्टरों का तबादला कर मैदानी क्षेत्रों में भेजा गया। इसके बदले मैदानी क्षेत्रों से 9 डॉक्टर अल्मोड़ा को भेजे गए। इनमें से चार ने आदेश के तुरंत बाद ज्वाइनिंग ले ली। वहीं, 4 डॉक्टर ऐसे हैं जिन्होंने एक माह बीत जाने के बाद भी ज्वाइनिंग लेना उचित नहीं समझा। ये डॉक्टर कहां है, कब आएंगे। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी नहीं है। डॉक्टरों के पहाड़ से मुंह मोड़ लेने के इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। इससे एक बात तो स्पष्ट है कि डॉक्टरों को सरकारी आदेशों की अब जरा भी परवाह नहीं रही। --मेडिकल ग्राउंड पर डॉक्टर का तबादला निरस्तस्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नगर के महिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ पद पर उधमसिंह नगर के डॉक्टर इरशाद अहमद खान को ज्वाइनिंग लेनी थी। पत्नी की खराब तबीयत के चलते उन्होंने मेडिकल ग्राउंड के तहत स्थानांतरण पर रोक लगाने की गुहार लगाई। फिलहाल उनका स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है। -गायब डॉक्टरों का रोका गया वेतनसीएमओ कार्यालय ने बताया कि तबादले करते समय सरकार ने साफ तौर पर कहा था कि पहाड़ भेजे गए डॉक्टरों को अपने नवीन तैनाती स्थल से ही वेतन आहरण कर सकेंगे। ऐसे में जो डॉक्टर तय समय सीमा के बाद भी ज्वाइनिंग नहीं लेते उनका वेतन रोक दिया जाएगा। जिन चार डॉक्टरों ने तय समय सीमा के बाद भी अल्मोड़ा में कार्यभार ग्रहण नहीं किया हैं फिलहाल उनके वेतन पर रोक लगा दी गई है। इन डॉक्टरों ने नहीं ली ज्वाइनिंग डॉ. प्रवीण कुमार लसपाल (ईएमओ) जिला अस्पताल, डॉ. एमके तिवारी (फिजिशियन) बेस अस्पताल, डॉ. एस राम (ईएमओ) बेस अस्पताल, डॉ. धीरज मोहन गहलोत (चिकित्साधिकारी) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ताड़ीखेत-- ‘ 9 डॉक्टरों में से 4 ने जिले के अस्पतालों में तैनाती ले ली है। एक डॉक्टर का तबादला मेडिकल ग्राउंड के तहत निरस्त कर दिया है। वहीं, बाकी के चार डॉक्टरों ने अब तक ज्वाइनिंग नहीं ली है। वर्तमान में वह कहां है इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। डॉ. निशा पांडे, सीएमओ अल्मोड़ा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें