ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअल्मोड़ा और रानीखेत में ईद पर खुशहाली की कामना

अल्मोड़ा और रानीखेत में ईद पर खुशहाली की कामना

शनिवार को नगरभर में ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही लोग ईदगाह में जुटने शुरू हो गये थे। सैकड़ों की तादाद में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे के गले मिलकर...

शनिवार को नगरभर में  ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही लोग ईदगाह में जुटने शुरू हो गये थे। सैकड़ों की तादाद में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे के गले मिलकर...
1/ 2शनिवार को नगरभर में ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही लोग ईदगाह में जुटने शुरू हो गये थे। सैकड़ों की तादाद में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे के गले मिलकर...
शनिवार को नगरभर में  ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही लोग ईदगाह में जुटने शुरू हो गये थे। सैकड़ों की तादाद में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे के गले मिलकर...
2/ 2शनिवार को नगरभर में ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही लोग ईदगाह में जुटने शुरू हो गये थे। सैकड़ों की तादाद में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे के गले मिलकर...
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 16 Jun 2018 08:14 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को नगर में ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही लोग ईदगाह में जुटने शुरू हो गये थे। सैकड़ों की तादाद में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। हालांकि बाजार में चहल पर कम रही, लेकिन पार्क व ईदगाह लोगों से दिनभर गुलजार रहे।

भाईचारे का त्यौहार नगर में पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती जुनैद उल कादरी ने बताया कि मुरादाबाद और बरेली के इमामों से बातचीत के बाद ईद मनाई गई। सुबह 8 बजे से ही लोग ईदगाह में एकत्रित होना शुरू हो गये थे। 10 बजे शुरू हुई ईद की नमाज में सैकड़ों नमाजियों ने नमाज अदा कर अमन और चैन की दुआ मांगी। नमाज पूरी करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान कई सम्प्रदायों के लोग भी मौजूद रहे। जिन्होंने मिलकर मुस्लिम भाइयों को प्रेम पर्व ईद की बधाइयां दी। इधर ईदगाह व सभी पार्कों में दिनभर लोगों की भारी तादात में भीड़ लगी रही। ईद के मौके पर पार्कों में पहुंचे बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। दिनभर लोगों ने घर-घर जाकर मिठाइयां बांट कर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। इस दौरान कई पकवान बनाये गये। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान में जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्ट कर्नाटक, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, त्रिलोचन जोशी, बीआर धौनी, डा़ जेसी दुर्गापाल, पूरन रौतेला,शेखर लखचौरा,संजय टम्टा, एसडीएम विवेक राय, सीओ कमल राम आर्या आदि मौजूद रहे।

रानीखेत में उत्साहपूर्वक मनाया गया ईद का पर्व, लोग मुबारकबाद देने जामा मस्जिद पहुंचे

रानीखेत। ईद-उल-फितर का पर्व नगर व क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की ओर से उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर नगर की जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। कांग्रेस विधानमंडल दल के उपनेता और क्षेत्रीय विधायक करन माहरा सहित कई लोगों ने जामा मस्जिद पहुंचे तथा ईद मिलन कार्यक्रम में शिरकत कर शुभकामनाएं दीं। घर-घर जाकर ईद मिलन का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा।

ईद-उल-फितर पर शनिवार नगर की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने ईद की नमाज अदा की। नमाज में मुल्क में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ की गई। मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मोहम्मद अरशद रजा कादरी ने नमाज अदा कराई। ईद के बाद आयोजित तकरीर में शाही इमाम ने इस्लाम के उद्देश्यों व रमजान के पाक महीने के महत्व पर प्रकाश डाला। जामा मस्जिद कमेटी के सदर वसीम कुरैशी आदि मौजूद रहे।

विधायक करन माहरा सहित कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष मोहन नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवंत सिंह नेगी, सभासद विनोद चंद्र, कांग्रेस नेता कैलाश पांडे, दिनेश तिवारी, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अतुल जोशी, भाजपा जिला महामंत्री प्रेम शर्मा, नगर अध्यक्ष विनोद भार्गव, यतीश रौतेला, दीप भगत, हीरा रावत, हेमंत मेहरा, दीपक बिनवाल, ललित अस्वाल, राजेंद्र जसवाल, भुवन पपनै आदि ने भी जामा मस्जिद पहुंचकर ईद मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया, गले मिलकर सभी को ईद की मुबारकबाद दी। सीओ वीर सिंह व कोतवाल सुरेश चंद्र जोशी भी टीम के साथ मौजूद रहे। इसके बाद पूरे दिन घर-घर जाकर ईद मिलन का सिलसिला चलता रहा। घरों में सेवइयों सहित कई लजीज पकवान तैयार किए गए। बच्चों में ईद को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें