ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअल्मोड़ा- हल्द्वानी एनएच बंद होने लोग परेशान

अल्मोड़ा- हल्द्वानी एनएच बंद होने लोग परेशान

अल्मोड़ा-हल्द्वानी सड़क मार्ग बंद कर दिए जाने के बाद से भी लोग परेशान हैं। शहर से संचालित हो रही बस एवं कार अब मुख्य मार्ग से न जाकर दूसरे मार्गो से जा रही है। लोगों को तीस किमी से अतिरिक्त सफर तय...

अल्मोड़ा- हल्द्वानी एनएच बंद होने लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 03 Aug 2017 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा-हल्द्वानी सड़क मार्ग बंद कर दिए जाने के बाद से भी लोग परेशान हैं। शहर से संचालित हो रही बस एवं कार अब मुख्य मार्ग से न जाकर दूसरे मार्गो से जा रही है। लोगों को तीस किमी से अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। किराया भी अधिक लिया जा रहा है। बीते दिनों अल्मोड़ा-खैरना राष्ट्रीय राज मार्ग में पहाड़ी से मलवा गिरने पर हुए हादसे के बाद से सड़क को बंद कर दिया गया है। सड़क के बंद होने से अल्मोड़ा से हल्द्वानी को जाने वाले वाहन अब दो अन्य मार्गो से चलाए जा रहे हैं। अल्मोड़ा से हल्द्वानी के लिए जाने वाले वाहनों को क्वारब-रामगढ़ होते हुए या फिर रानीखेत-खैरना होते हुए चलाया जा रहा है। जिसमें अल्मोड़ा से हल्द्वानी की दूरी बढ़ गई है। अल्मोड़ा से हल्द्धानी वाया रामगढ़ होते हुए जाने वाले वाहनों कों 30 किलोमीटर का अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है वहीं रानीखेत से जाने पर 80 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त दूरी के लिए 30 से 80 रुपये तक ज्यादा देने पड़ रहे है। 100 से 150 रुपये ज्यादा वसूल रहे अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राज मार्ग बंद हो जाने के बाद से टैक्सीयों का संचालन भी इन दो मार्गो से किया जा रहा है। टैक्सी में सफर करने वाले लोगों को भी हल्द्वानी पहुंचने के लिए ज्यादा रुपये देने पड़ रहे हैं। टैक्सीयां अल्मोड़ा से क्वारब-रामगढ़ होते हुए जा रही है। इस दौरान टैक्सी चालक यात्रियों से 100 से 150 रुपये तक अधिक बसूल रहे है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें