ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाआयुर्वेदिक चिकित्सकों को अधिकार मिलने के बाद एलोपैथिक डॉकटर खफा

आयुर्वेदिक चिकित्सकों को अधिकार मिलने के बाद एलोपैथिक डॉकटर खफा

आयुर्वेदिक चिकित्सकों को एलोपैथिक दवाएं लिखने की अनुमति प्रदान किए जाने के बाद दोनों पद्धतियों के चिकित्सक आमने-सामने आने लग...

आयुर्वेदिक चिकित्सकों को अधिकार मिलने के बाद एलोपैथिक डॉकटर खफा
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 22 Jun 2021 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें

आयुर्वेदिक चिकित्सकों को एलोपैथिक दवाएं लिखने की अनुमति प्रदान किए जाने के बाद दोनों पद्धतियों के चिकित्सक आमने-सामने आने लग हैं। एलोपैथिक चिकित्सकों का कहना है कि जिस पद्धति का आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने अध्ययन ही नहीं किया है, वे उसकी दवाएं कैसे लिख सकते हैं। इससे भविष्य में उपचार संबंधी विपरीत परिणाम सामने आ सकते हैं। वहीं, इस संबंध में आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने कहा है कि उन्हें दवा लिखने व उपचार का अधिकार दिए जाने के बाद एलोपैथिक चिकित्सक अपना वर्चस्व कम होता देख विरोध कर रहे हैं। जबकि आयुर्वेदिक चिकित्सकों को अधिकार मिलने के बाद सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक चिकित्सा सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें