Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाAll-Party Struggle Committee Protests Against DDA Demands Immediate Removal

अल्मोड़ा में डीडीए के विरोध में साप्ताहिक प्रदर्शन

सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंगलवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और डीडीए को जल्द हटाने की मांग की। समिति का कहना है कि डीडीए पहाड़ी क्षेत्रों के मुताबिक नहीं है और इसके दुष्प्रभावों से लोग...

अल्मोड़ा में डीडीए के विरोध में साप्ताहिक प्रदर्शन
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 3 Sep 2024 02:56 PM
share Share

अब तक डीडीए नहीं हटने पर मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंगलवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। डीडीए को जनविरोधी बताते हुए जल्द हटाने की मांग की। मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्य चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क पहुंचे। पार्क में साप्ताहिक धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि कहा कि डीडीए लगाकर सरकार पहाड़ के लोगों के साथ अन्याय कर रही है। डीडीए पहाड़ी क्षेत्रों के मुताबिक नहीं बनाया गया है। इसके दुष्प्रभावों से लोग परेशान हैं। कहा कि समिति के लंबे समय से डीडीए हटाने की मांग कर रहे हैं। ताकि लोगों को इससे निजात मिल सके। कहा कि जब तक डीडीए समाप्त नहीं हो जाता वह विरोध में डटे रहेंगे। यहां प्रदर्शन में हेम चंद्र तिवारी, चंद्र कांत जोशी, प्रताप सिंह सत्याल, हेम चंद्र जोशी, एमसी काण्डपाल, आनंद बगडवाल, ललित मोहन पंत, शहाबुद्दीन, चंद्र शेखर बनकोटी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, रोबिन आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें