ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ारानीखेत में हर्षोल्लास के साथ मनाया दिवाली पर्व रानीखेत में हर्षोल्लास के साथ मनाया दिवाली पर्व

रानीखेत में हर्षोल्लास के साथ मनाया दिवाली पर्व रानीखेत में हर्षोल्लास के साथ मनाया दिवाली पर्व

दीपोत्सव, दिवाली का पर्व नगर सहित क्षेत्र में उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बुधवार की शाम विधिवत लक्ष्मी पूजन हुआ। देर रात तक घर-घर जाकर एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देने का...

रानीखेत में हर्षोल्लास के साथ मनाया दिवाली पर्व
रानीखेत में हर्षोल्लास के साथ मनाया दिवाली पर्व
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 08 Nov 2018 06:16 PM
ऐप पर पढ़ें

दीपोत्सव, दिवाली का पर्व नगर सहित क्षेत्र में उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बुधवार की शाम विधिवत लक्ष्मी पूजन हुआ। देर रात तक घर-घर जाकर एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देने का सिलसिला चला। जमकर आतिशबाजी भी हुई।

गुरुवार को गोवर्धन पूजा का पर्व भी श्रद्धापूर्वक मनाया गया। दिवाली का त्योहार नगर में सुख-शांति व खुशहाली की कामना के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। बड़ी दिवाली पर बुधवार की शाम घरों में लक्ष्मी पूजन कर धन-धान्य, वैभव एवं सुख-समृद्धि की कामना की गई। इस मौके पर हवन के साथ विभिन्न अनुष्ठान संपन्न कराए गए। लक्ष्मी पूजन के बाद लोगों ने घर-घर जाकर एक-दूसरे को दीपोत्सव की शुभकमानाएं दीं। उपहारों का भी आदान-प्रदान हुआ। दिवाली में आतिशबाजी के जरिए भी खुशियां मनाईं गई। इससे पूर्व दिन के वक्त लोगों ने जमकर दीवाली की खरीददारी की, देर सायं तक नगर की मुख्य बाजार भीड़ से पटी रही। दिपावली पर पूरा नगर रोशनी से जगमगा उठा। इधर, गुरुवार को गोवर्धन पूजा का पर्व भी पूरी आस्था के साथ मनाया गया। गोमाता व गोवर्धन पर्वत की पूजा की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें