ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ामौसम की तल्खी के चार दिन बाद चटख धूप ने पहुंचाई राहत

मौसम की तल्खी के चार दिन बाद चटख धूप ने पहुंचाई राहत

विगत चार दिनों से लगातार मौसम खराब रहने के बाद शनिवार को खिली चटख धूप ने राहत पहुंचाने का काम किया। सुबह से आसमान एकदम साफ रहा और दिन भर गुनगुनी धूप खिली रही। चटख धूप से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई...

मौसम की तल्खी के चार दिन बाद चटख धूप ने पहुंचाई राहत
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 15 Dec 2018 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

विगत चार दिनों से लगातार मौसम खराब रहने के बाद शनिवार को खिली चटख धूप ने राहत पहुंचाने का काम किया। सुबह से आसमान एकदम साफ रहा और दिन भर गुनगुनी धूप खिली रही। चटख धूप से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। पर्यटन नगरी रानीखेत व क्षेत्र में विगत चार दिनों से मौसम के तेवर बिगड़े हुए थे।

आसमान में बादल छाने के साथ हल्की बूंदा-बांदी व दिन भर सर्द हवाएं चलने से पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया था। तापमान में गिरावट आने से कड़ाके की ठंड पड़ रही थी। इधर, शनिवार को मौसम के मिजाज में सुधार आया। सुबह से आसमान साफ रहने के बाद दिन भर चटख धूपी खिली रही। लोगों ने राहत महसूस की तथा गुनगुनी धूप का भरपूर आनंद लिया। चटख धूप के चलते कई डिग्री बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंच गया। हालांकि सुबह-शाम और रात के वक्त अब भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें