ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाराष्ट्रीय सेवा योजना में प्रवेश प्रारंभ

राष्ट्रीय सेवा योजना में प्रवेश प्रारंभ

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के प्रवेश गुरुवार से प्रारंभ हो गए है। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डा. ममता असवाल ने बताया कि नवसत्र में प्रवेश लेने वाले...

राष्ट्रीय सेवा योजना में प्रवेश प्रारंभ
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 08 Oct 2020 02:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के प्रवेश गुरुवार से प्रारंभ हो गए है। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डा. ममता असवाल ने बताया कि नवसत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं एनएसएस से जुड़ने से युवाओं का व्यक्तित्व विकास होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में सहिष्णुता, सहभागिता, स्वावलंबन व स्वदेश प्रेम के गुणों का भी विकास सहित युवाओं में नेतृत्व लेने की क्षमता भी विकसित होती है। एनएसएस के स्वयं सेवी अपने समाज की समस्याओं के निदान में राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिसके लिए विद्यार्थियों को इसके अधिमान अंक भी मिलते है। वह समाज के उन्नयन के लिए अपना योगदान दे सकते है। उन्होंने नवागंतुक विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने का आहृवान किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें