ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ायातायात नियमों के उल्लंघन पर 123 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई

यातायात नियमों के उल्लंघन पर 123 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई

जिलेभर में यातायात व्यवस्था को सरल एवं सुगम बनाने समेत सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग...

यातायात नियमों के उल्लंघन पर 123 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 02 Nov 2019 05:49 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलेभर में यातायात व्यवस्था को सरल एवं सुगम बनाने समेत सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर 123 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस अल्मोड़ा पुलिस ने बिना हेलमेट पर 3, दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाने पर 2, ओवर लोडिंग पर 1, ओवर स्पीड पर 1, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर 19, मोबाइल का प्रयोग कर वाहन चलाने पर 4, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर 5, अन्य यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 88 वाहन चालकों के चालान किये गये। जिसमें 31 भारी वाहन, 56 चौपहिया वाहन, 36 दो पहिया वाहनों सहित कुल 123 वाहन चालकों का चालान काटकर 75700 रुपये संयोजन शुल्क वसूला। 21 वाहनों के कोर्ट चालान किये गये है। साथ ही सात वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें