ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाएसिड अटैक का हमलावर 14 दिन की रिमांड पर जेल भेजा

एसिड अटैक का हमलावर 14 दिन की रिमांड पर जेल भेजा

अल्मोड़ा तहसील के गोविंदपुर के ग्राम रणखिला में युवक पर एसिड अटैक करने वाले हमलावर को राजस्व पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया है। राजस्व पुलिस की ओर से मामले में...

एसिड अटैक का हमलावर 14 दिन की रिमांड पर जेल भेजा
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 30 Jan 2020 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा तहसील के गोविंदपुर के ग्राम रणखिला में युवक पर एसिड अटैक करने वाले हमलावर को राजस्व पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया है। राजस्व पुलिस की ओर से मामले में जांच जारी है। गौरतलब है कि 25 जनवरी को अल्मोड़ा तहसील क्षेत्र के रणखिला गांव निवासी प्रमोद कुमार पुत्र भुवन राम पर आरोपी गांव के ही दुर्गा राम एसिड अटैक कर दिया था। एसिड अटैक के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। परिजनों ने आनन-फानन में ग्रामीण की मदद से घायल प्रमोद को उपचार के लिए गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में भर्ती किया था। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया था। राजस्व पुलिस के अनुसार आरोपी पीड़ित प्रमोद के साथ रंजिश रखता है। बताया गया कि प्रमोद के बड़े भाई का प्रेम विवाह दुर्गा राम की पुत्री से हुआ था, इसी बात से दुर्गा राम उसके परिवार से रंजिश रखता है। इसी रंजिश के चलते दुर्गा राम ने प्रमोद के ऊपर एसिड अटैक कर दिया। डॉक्टरों ने लगभग 50 प्रतिशत तक पीड़ित के जलने की पुष्टि की थी। मामले में पीड़ित के पिता भुवन राम ने आरोपी दुर्गा राम के खिलाफ राजस्व पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया था। बीते बुधवार को राजस्व पुलिस ने आरोपी को गोविंदपुर बाजार से गिरफ्तार कर मेडिकल करने के बाद कोर्ट में पेश किया। राजस्व निरीक्षक हेमंत कुमार ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की रिमांड में जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी एसिड कहा से लाया इस बारे में अभी जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें