ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ासीवर लाइन में प्लास्टिक का पाइप डालकर आरसीसी पाइप का भुगतान करने का आरोप

सीवर लाइन में प्लास्टिक का पाइप डालकर आरसीसी पाइप का भुगतान करने का आरोप

नगर के कुछ लोगों ने सीवर लाइन बिछाने पर जल संस्थान के अधिकारियों पर भष्ट्राचार करने का आरोप लगाया है। लोगों ने इस संबंध में डीएम सहित नैनीताल हाईकोर्ट को भी ज्ञापन भेजकर मामले में कार्यवाई करने की...

सीवर लाइन में प्लास्टिक का पाइप डालकर आरसीसी पाइप का भुगतान करने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 10 Jun 2019 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के कुछ लोगों ने सीवर लाइन बिछाने पर जल संस्थान के अधिकारियों पर भष्ट्राचार करने का आरोप लगाया है। लोगों ने इस संबंध में डीएम सहित नैनीताल हाईकोर्ट को भी ज्ञापन भेजकर मामले में कार्यवाई करने की मांग की है। यहां मल्ली जाखनदेवी निवासी नीरज कुमार जोशी, कैलाश चंद्र त्रिवेदी निवासी त्यूनारा, भूवेश सनवाल निवासी त्यूनारा, मल्ला ओढ़खोला राजपुर निवासी प्रेमा देवी, उषा देवी, मीना देवी, सुमित जोशी आदि ने डीएम सहित अन्य अधिकारियों व नैनीताल हाईकोर्ट को भी ज्ञापन भेजा गया है। डीएम को भेजे गए ज्ञापन में लोगों का कहना है कि जल संस्थान की ओर से त्यूनरा में सीवर लाइन में प्लास्टिक के पाइप डाले गए हैं। लेकिन इसका पेमेंट आरसीसी पाइप का किया गया है। इसी तरह मल्ला ओढ़खोला व जंगलबैंड में भी सीवर लाइन में प्लास्टिक का ही पाइप लगाया गया है। लेकिन जल संस्थान की ओर से इसमें आरसीसी का भुगतान किया गया है। लोगों ने आरोप लगाया कि विभाग के एसई, ईई, एई, जेई और ठेकेदार की मिली भगत के चलते के यह भ्रष्टाचार किया गया है। इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। लोगों ने इस पर जल संस्थान से आरसीसी पाइपों पर खर्च किए गए बिल को भी संलग्न किया गया है। इधर जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता केएस खाती से इस संबंध में संपर्क करने पर कॉल रिसीव नहीं हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें