ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअल्मोड़ा के 9 हजार श्रमिकों को मिलेगा एक माह राशन

अल्मोड़ा के 9 हजार श्रमिकों को मिलेगा एक माह राशन

लॉकडाउन के चलते सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत अब श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को एक माह का राशन दिया जायेगा। इससे अल्मोड़ा जिले में पंजीकृत 9 हजार 734 श्रमिक लाभान्वित होंगे। इसके लिए श्रम...

अल्मोड़ा के 9 हजार श्रमिकों को मिलेगा एक माह राशन
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 19 May 2020 02:22 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन के चलते सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत अब श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को एक माह का राशन दिया जायेगा। इससे अल्मोड़ा जिले में पंजीकृत 9 हजार 734 श्रमिक लाभान्वित होंगे। इसके लिए श्रम विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।

मंगलवार को सहायक श्रम आयुक्त उमेश चंद्र राय ने कहा लॉकडाउन की स्थिति में सरकार द्वारा सभी श्रमिकों के खातों में दो-दो हजार की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से डाली गयी। अब श्रम विभाग को पंजीकृत श्रमिकों का आंकड़ा बनाकर भेजने की बात कही है, ताकि सभी पंजीकृत श्रमिकों को उनके परिवार की संख्या के आधार पर एक माह का राशन किट बनाकर दिया जा सके। उन्होंने कहा इसके अंतर्गत आटा, चावल, दाल, चीनी, मसाले समेत सभी आवश्यक वस्तुएं दी जा सकेंगी। अब सभी श्रमिकों के परिवारजनों का आंकड़ा तैयार करने का काम शुरू किया जा चुका है। मई के अंतिम सप्ताह तक सभी पंजीकृत श्रमिकों को एक माह का राशन दिया जायेगा। -------------------

इनसेट कोट-

श्रमिकों को राशन देने की यह योजना लॉकडाउन तक ही है। आगे बांटना है या नहीं यह निर्णय सरकार लेगी। अब सरकार ने परिवार को इकाई नहीं माना है, एक व्यक्ति को इकाई माना है। उसी के आधार पर राशन दिया जाना है।

- उमेश चंद्र राय, सहायक श्रम आयुक्त, अल्मोड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें