ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअल्मोड़ा में 895 बुजुर्ग लोगों को लगा टीका

अल्मोड़ा में 895 बुजुर्ग लोगों को लगा टीका

जिले में कोरोना से बचाव को टीकाकरण अभियान जारी है। टीका लगाने के लिए बुजुर्ग लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा...

अल्मोड़ा में 895 बुजुर्ग लोगों को लगा टीका
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 08 Mar 2021 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना से बचाव को टीकाकरण अभियान जारी है। टीका लगाने के लिए बुजुर्ग लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही केंद्रों में टीका लगाने के लिए बुजुर्ग लोगों की भीड़ देखने को मिल रहीं है।

सोमवार को जिला अस्पताल में बनाए गए केंद्र में 178, बेस अस्पताल में 103, रानीखेत 86, सल्ट 12, भैसियाछाना 85, भिकियासैंण 60, चौखुटिया 32, देघाट 121, धौलादेवी 29, द्वाराहाट 97, ताकुला 16, ताड़ीखेत 16, लमगड़ा 48, सल्ट 12 और सोमेश्वर में 16 बुजुर्ग लोगों को टीका लगा।

आज इन केंद्रों में होगा टीकाकरण

जिला अस्पताल अल्मोड़ा, बेस अस्पताल, गोविंद सिंह महरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत, सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लमगड़ा, हवालबाग, भैसियाछाना, धौलादेवी, ताकुला, ताड़ीखेत, देघाट, द्वाराहाट, चौखुटिया, भिकियासैंण, सल्ट।

86 बुजुर्ग ने लगाया टीका

धौलछीना। कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का कार्य अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में 95 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। तीसरे चरण के पहले दिन 86 बुजुर्गों को पहली डोज तथा 9 फ्रंटलाइन लाइन वर्करो को दूसरी डोज लगाई गई। वैक्सीनेशन का कार्य सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव शुक्ला ने बताया कि कुल 95 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और सभी को वैक्सीन लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्तियों को भी वैक्सीन लगाई गई है, जिनकी उम्र 45 से 59 के बीच है और वह किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। जिन व्यक्तियों को आज वैक्सीनेशन की पहली डोज दी गई है। उन्हें 6 अप्रैल को दूसरी डोज दी जाएगी। इस दौरान डा. संजीव शुक्ला, डा. मीनाक्षी पांडे, डा. चंद्रशेखर पांडे, राधा बगड़वाल, तारा चमियाल, हरीश बिष्ट आदि लोगों ने वैक्सीनेशन के कार्य में सहयोग दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें