अल्मोड़ा में मंगलवार को दो बसों में 89 प्रवासी पहुंचे
अल्मोड़ा जिले के विभिन्न महानगरों में लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रवासियों का होटल मैनेजमेंट संस्थान अल्मोड़ा में पहुंचने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को होटल मैनेजमेंट संस्थान में दो बसों में 89 प्रवासी...
अल्मोड़ा जिले के विभिन्न महानगरों में लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रवासियों का होटल मैनेजमेंट संस्थान अल्मोड़ा में पहुंचने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को होटल मैनेजमेंट संस्थान में दो बसों में 89 प्रवासी पहुंचे। जिनका मेडिकल जांच कराकर उनके गंतव्य की ओर भेजकर क्वारंटाइन किया गया है।
बता दें कि राजस्थान, हिमाचल, दिल्ली, गुजरात, सूरत, पंजाब, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद, केरल, चेन्नई, बैंगलुरु सहित अन्य राज्यों में लॉकडाउन के चलते फंसे प्रवासी ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में घर वापसी कर रहे हैं। होटल मैनेजमेंट में चिकित्सकों की टीम बाहर से लौट रहे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि अब तक जिले में 24 हजार से अधिक प्रवासी पहुंच चुके है। साथ ही प्रवासियों जिला प्रशासन की ओर से होम क्वारटाइंन का नोटिस देकर उन पर नजर रखी जा रही है।
