ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअल्मोड़ा के सरकारी स्कूलों को मिले 87 प्रवक्ता

अल्मोड़ा के सरकारी स्कूलों को मिले 87 प्रवक्ता

लंबे समय से रिक्त चल रहे माध्यमिक स्कूलों में प्रवक्ताओं की कमी जल्द दूर होगी। शासन स्तर से 837 शिक्षकों के एलटी से प्रवक्ता पद पर पदोन्नति सूची जारी की गई है। जिसमें 84 शिक्षक अन्य जिलों से अल्मोड़ा...

अल्मोड़ा के सरकारी स्कूलों को मिले 87 प्रवक्ता
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 10 May 2018 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

लंबे समय से रिक्त चल रहे माध्यमिक स्कूलों में प्रवक्ताओं की कमी जल्द दूर होगी। शासन स्तर से 837 शिक्षकों के एलटी से प्रवक्ता पद पर पदोन्नति सूची जारी कर दी गई है। इसमें 84 शिक्षक अन्य जिलों से अल्मोड़ा प्रवक्ता बनाकर भेजे गए हैं। जबकि 4 शिक्षक अपने ही विद्यालय में एलटी अध्यापक से प्रवक्ता बने हैं। शासन की सूची के अनुसार अल्मोड़ा जिले के इंटर कॉलेजों को अर्थशास्त्र के 12, नागरिक शास्त्र के 8, हिंदी के 18, इतिहास व जीव विज्ञान के 4-4, वाणिज्य के 2, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र व कला के एक-एक, संस्कृत के 22, अंग्रेजी के 10 प्रवक्ता मिले हैं। बहरहाल शासन की इस सूची से प्रवक्ताविहीन स्कूलों को थोड़ा राहत जरूर मिलेगी।

इन विद्यालयों को मिले प्रवक्ता

अर्थशास्त्र प्रवक्ता: जीआईसी गोविंदपुर, जीआईसी महाकालेश्वर, जीआईसी भूलखर्कवालगांव, जीआईसी मजखाली, जीआईसी चौखुटिया, जीआईसी जैनोली, जीआईसी लमगड़ा, जीआईसी खूंट, जीजीआईसी दन्या, जीजीआईसी द्वाराहाट, जीजीआईसी जयंती, जीजीआईसी स्याल्दे।

हिंदी प्रवक्ता: जीआईसी अल्मोड़ा, जीआईसी कलरौं, जीआईसी ताड़ीखेत, जीआईसी दूनागिरी, जीआईसी बटुलिया, जीआईसी मानिला, जीआईसी पाली, जीआईसी नौगांव, जीआईसी गुरुड़ाबांज, जीआईसी जसकोट, जीआईसी भुजान, जीआईसी खुमाड़, जीआईसी भिकियासैंण, जीआईसी देवायल सल्ट, जीआईसी टोटाम, जीआईसी भगतोला, जीआईसी बिंता, जीआईसी मासी, जीआईसी बांगीधार, जीआईसी दन्या, जीआईसी बग्वालीपोखरप्रवक्ता संस्कृत: जीआईसी जौरासी, जीआईसी क्वेराला सल्ट, जीआईसी नेवलगांव सल्ट, जीआईसी चिंतोली, जीआईसी मालीखेत, जीआईसी भंडारखोला, जीआईसी दन्या, जीआईसी पुभाऊं, जीआईसी टोटाम, जीआईसी बांगीधार, जीआईसी स्याल्दे, जीआईसी महतगांव, जीआईसी जालली, जीआईसी हिनौला, जीआईसी चौखुटिया, जीआईसी भिकियासैंण, जीआईसी चौड़ाआनुली, जीआईसी भनोली, जीआईसी बाराकूना, जीआईसी सुनोली, जीजीआईसी सोमेश्वर, जीजीआईसी दन्या, जीआईसी द्वाराहाट।

प्रवक्ता अंग्रेजी: जीआईसी भिकियासैंण, जीआईसी हिनौला सल्ट, जीआईसी गंगानगर मोतियापाथर, जीआईसी पेटशाल, जीआईसी पालीगुणादित्य, जीआईसी मानिला, जीआईसी सराईखेत, जीआईसी बेड़गांव, जीआईसी लोधिया, जीजीआईसी स्याल्दे।

प्रवक्ता नागरिक शास्त्र: जीआईसी ताड़ीखेत, जीआईसी डीनापानी, जीआईसी टोटाम, जीआईसी स्यालीधार, जीजीआईसी जयंती, जीजीआईसी द्वाराहाट, जीजीआईसी सोमेश्वर, जीजीआईसी चौखुटिया।प्रवक्ता जीव विज्ञान: जीजीआईसी रानीखेत, जीजीआईसी बग्वालीपोखर, जीजीआईसी भिकियासैंण, जीजीआईसी सोमेश्वर----प्रवक्ता इतिहास: जीआईसी मासी, जीआईसी मानिला, जीआईसी ताड़ीखेत, जीआईसी खूंटप्रवक्ता वाणिज्य: जीआईसी भुजान, जीआईसी बंगोड़ाप्रवक्ता मनोविज्ञान: जीआईसी अल्मोड़ासमाजशास्त्र: जीआईसी मासीप्रवक्ता कला: जीआईसी पेटशाल-----शासन स्तर से एलटी से प्रवक्ता संवर्ग पर शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी कर दी है। इंटरमीडिएट में प्रवक्ताओं के रिक्त पद भरे जाने से काफी हद तक राहत मिलेगी।जगमोहन सोनी, मुख्यशिक्षा अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें