ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअल्मोड़ा में धूमधाम से मनाया गया 69 वां गणतंत्र दिवस

अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाया गया 69 वां गणतंत्र दिवस

69 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यालय समेत जिलेभर के सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और संस्थानों में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खेल विभाग की ओर से जिला मुख्यालय में विभिन्न...

अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाया गया 69 वां गणतंत्र दिवस
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 27 Jan 2018 04:57 PM
ऐप पर पढ़ें

गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यालय समेत जिलेभर के सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और संस्थानों में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया। अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच डीके सेन, एथलेटिक्स कोच राजेंद्र सिंह बिष्ट, ताइक्वांडो कोच विक्रम भंडारी को सीजीएम मनमोहन सिंह ने प्रमाण पत्र प्रदान किए। यहां कलक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायत परिसर में अपर मुख्य अधिकारी एमएल टम्टा ने, प्रधानमंत्री कौशल केंद्र पवार मार्केट धारानौला में राज्य पर्यावरण आयोग के उपाध्यक्ष एके सिकंदर पंवार ने झंडारोहण किया। इधर, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत फार्मासिस्ट राजेंद्र प्रसाद भट्ट को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए जिलाधिकारी की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। भट्ट को यह सम्मान सीएमओ डॉ. निशा पांडे ने शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदान किया। भट्ट वर्तमान में अपने पैतृक गांव में निर्धन बच्चों की शिक्षा में सहयोग करने के लिए ग्राम पुस्तकालय का संचालन कर रहे हैं। वहीं, शिक्षा विभाग (रमसा) के समन्वयक विनोद कुमार राठौर को भी उनके उत्कृष्ठ कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें