ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ासमाज कल्याण के 2880 पेंशनधारियों को आधार लिंक के लिए जून तक मिली राहत

समाज कल्याण के 2880 पेंशनधारियों को आधार लिंक के लिए जून तक मिली राहत

समाज कल्याण से विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन लेने वाले ऐसे लाभार्थी जिन्होंने किसी कारणवश अपना आधार संबंधी औपचारिकताएं पूरी नहीं की हैं उन्हें जून तक की मोहलत मिल जाएगी। शासन की ओर से मिली इस छूट के...

समाज कल्याण के 2880 पेंशनधारियों को आधार लिंक के लिए जून तक मिली राहत
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 16 May 2018 10:29 PM
ऐप पर पढ़ें

समाज कल्याण से विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन लेने वाले ऐसे लाभार्थी जिन्होंने किसी कारणवश अपना आधार संबंधी औपचारिकताएं पूरी नहीं की हैं उन्हें जून तक की मोहलत मिल जाएगी। शासन की ओर से मिली इस छूट के चलते अल्मोड़ा जिले के 2880 लाभार्थियों को त्वरित लाभ मिलेगा। और जून माह तक उनकी पेंशन निर्बाध रूप से आती रहेगी। अल्मोड़ा जिले में समाजकल्याण विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन प्राप्त करने वालों की संख्या 97175 है। यह सभी लाभार्थी वृद्वावस्था, विधवा, दिव्यांग, और किसान पेंशन योजनाओं का लाभ उठाते हैं। लेकिन आधार संबंधी औपचारिकताओं को पूरा नहीं करने वाले लाभार्थियों की संख्या 2880 है। इन लाभार्थियों में कुछ के पास आधार कार्ड नहीं है तो किसी के आधार और बैंक खाते या समाज कल्याण के रिकार्ड से मेल नहीं खाता है। ऐसे लाभार्थियों की पेंशन रुखने का खतरा आ गया था। लेकिन शासन की ओर से जून माह तक शिथिलीकरण दिए जाने के बाद इन जरूरतमंदों को फायदा मिला है। शिथिलीकरण मिलने के बाद जून माह तक इनकी पेंशन निर्बाध आती रहेगी और विभाग ने सभी लाभार्थियों को मार्च 2018 तक की पेंशन भेज भी दी है।

यह है अल्मोड़ा में पेंशनधारकों की वर्तमान स्थिति

पेंशन योजना- कुल लाभार्थी- आधार अपडेशन आधार कार्ड अपडेशन से छूटे लाभार्थी

वृद्धावस्था पेंशन- 46530 44509 2021

विधवा पेंशन- 13627 13251 376

विकलांग पेंशन- 5649 5412 237

किसान पेंशन- 1369 1223 246

‘आधार कार्ड को लेकर आई नई गाइड लाइन के तहत पेंशनधारकों को जून माह तक शिथिलीकरण दे दिया है। हमने मार्च माह तक की सभी लाभार्थियों की पेंशन भेज दी है। भविष्य में जैसे आदेश आएंगे उसी के अनुरूप कार्य किया जाएगा।जगमोहन कफोला जिला समाज कल्याण अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें