ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाऑनलाइन ओपन क्विज प्रतियोगिता में 274 छात्र-छात्रायें हुये शामिल

ऑनलाइन ओपन क्विज प्रतियोगिता में 274 छात्र-छात्रायें हुये शामिल

अल्मोड़ा जीआईसी स्थित स्वामी विवेकानंद अध्ययन एवं शोध केंद्र की ओर से गुरुवार को जिला स्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में 274 छात्र-छात्राओं...

ऑनलाइन ओपन क्विज प्रतियोगिता में 274 छात्र-छात्रायें हुये शामिल
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 10 Sep 2020 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा जीआईसी स्थित स्वामी विवेकानंद अध्ययन एवं शोध केंद्र की ओर से गुरुवार को जिला स्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में 274 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं के नामों की घोषणा शुक्रवार को वेबिनार के दौरान किया जाएगा। जीआईसी स्थित स्वामी विवेकानंद अध्ययन एवं शोध केंद्र के प्रभारी डा. ललित जलाल ने बताया कि गुरुवार की शाम 4बजे से 4:30बजे के बीच ऑनलाइन ओपन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा नवीं से 12वीं तक जूनियर वर्ग में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 234 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जबकि सीनियर वर्ग में कॉलेज स्तर पर हुई प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों के 40 छात्र-छात्रायें शामिल हुये। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम 4बजे से ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें