ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाआयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 198 मरीजों का किया उपचार

आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 198 मरीजों का किया उपचार

राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत जिला आर्युवेदिक एवं यूनानी विभाग की ओर से धौलछीना स्थित लोनिवि विश्राम गृह में आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभाग के विशेषज्ञ...

आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 198 मरीजों का किया उपचार
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 28 Jan 2020 02:49 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत जिला आर्युवेदिक एवं यूनानी विभाग की ओर से धौलछीना स्थित लोनिवि विश्राम गृह में आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 198 मरीजों का निशुल्क उपचार कर दवा वितरित की गई। शिविर में सांस, उदर रोग, त्वचा आदि रोगियों का उपचार किया गया। शिविर में रोगियों के शुगर की जांच कर आवश्यक सलाह दी गई। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. कृष्ण कुमार नपलच्याल के नेतृत्व में आयोजित शिविर के दौरान डा. अजीत तिवारी, डा. शाहब हुसैन, डा. अनुपमा त्यागी, डा. ऋचा चैहान, डा. मुकेश मोल्फा, डा. प्रभा फोनिया आदि डाक्टरों ने मरीजों का उपचार किया। इस दौरान मरीजों को निशुल्क औषधि वितरित की गई। इस दौरान योग से निरोग रहने, आहार एवं पोषक तत्वों से लाभ तथा कुपोषण जनित व्याधियों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। शिविर के माध्यम से लोगों को स्वस्थ्य जीवनशैली के गुर भी सिखाए गए। डा. साहब हुसैन ने बताया कि जटिल रोगों में आयुर्वेदिक दवाएं कारगर हैं। जीवन शैली में सुधार व खान पान पर नियंत्रण कर दवाओं को और असरकारण बना सकते हैं। औषधि वितरण में ऋचा रावत, साधना, नरबदेश्वर प्रसाद, भूपेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार ने सहयोग किया। इससे पूर्व क्षेत्र के वयोवृद्ध समाजसेवी जमन सिंह महरा, आनंद सिंह रावत, दीवान सिंह राणा, ग्राम प्रधान दीवान मेहता, व्यापार मंडल अध्यक्ष दरवान सिंह रावत ने सयुक्त रूप से दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया। यहां नोडल अधिकारी डा. साहब हुसैन, डा. अजीत तिवारी, महेंद्र सिंह महरा, वीरेंद्र सुप्याल, विक्की वाल्मीकि, गोपाल कृष्ण आगरी, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें