ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाबागेश्वर में छात्र संसद प्रतियोगिता में रानीखेत के 18 छात्र करेंगे प्रतिभाग

बागेश्वर में छात्र संसद प्रतियोगिता में रानीखेत के 18 छात्र करेंगे प्रतिभाग

रानीखेत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में पिछले दिनों संपन्न हुए युवा छात्र संसद महोत्सव में चयनित छात्र अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। आगामी 28 जनवरी को बागेश्वर में...

बागेश्वर में छात्र संसद प्रतियोगिता में रानीखेत के 18 छात्र करेंगे प्रतिभाग
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 23 Jan 2019 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में पिछले दिनों संपन्न हुए युवा छात्र संसद महोत्सव में चयनित छात्र अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। आगामी 28 जनवरी को बागेश्वर में प्रस्तावित छात्र संसद प्रतियोगिता में रानीखेत के 18 छात्र प्रतिभाग करेंगे।

बीते 17 से 19 जनवरी को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में युवा छात्र संसद महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय से दर्जनों छात्रों ने प्रतयोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें से सर्वश्रेष्ठ 18 छात्रों का अगले चरण के लिए चयन हुआ। अब आगामी 28 जनवरी को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता प्रस्तावित है। जिसमें रानीखेत महाविद्यालय में चयनित 18 छात्र भी प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भारती बहुगुणा ने बताया कि, बागेश्वर में होने वाली प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को हाईस्कूल के प्रमाणपत्र की छाया प्रति के साथ उक्त तिथि को पहुंचना अनिवार्य है। छात्रों को संबधी प्रतियोगिता के लिए विषय बताए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें