Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ा17-Year-Old Student Missing After School Police Begin Search in Chaukutiya

घर से स्कूल गई छात्रा वापस नहीं लौटी, गुमशुदगी दर्ज

घर से स्कूल गई छात्रा नहीं लौटी, गुमशुदगी दर्ज घर से स्कूल गई छात्रा नहीं लौटी, गुमशुदगी दर्ज घर से स्कूल गई छात्रा नहीं लौटी, गुमशुदगी दर्ज

घर से स्कूल गई छात्रा वापस नहीं लौटी, गुमशुदगी दर्ज
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 10 Aug 2024 05:18 PM
share Share

चौखुटिया, संवाददाता। थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा स्कूल से वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से छात्रा की तलाश करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने शुक्रवार को गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने तहरीर सौंपी है। कहना है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी कक्षा 11 वीं की छात्रा है। वह रोज की तरह सुबह साढ़े पांच बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी वापस नहीं लौटी। कहना है कि पहले आसपास पता किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। विद्यालय में पूछताछ की तो बताया गया कि लंच तक छात्रा स्कूल में ही थी। इसके बाद छात्रा के दोस्तों व नाते-रिश्तेदारों से पूछताछ की। सभी ने जानकारी नहीं होने की बात कही। कहना है कि छात्रा को मोबाइल भी बंद आ रहा है। इससे उन्हें अनहोनी की आशंका सता रही है। परिजनों ने पुलिस से छात्रा को ढूंढने की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें