दादा के साथ रह रहा पोता लापता
अल्मोड़ा में बाड़ेछीना के एक बुजुर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनका 16 साल का पोता चनोली में उनके साथ रह रहा था और 6 सितंबर की रात से लापता है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 9 Sep 2025 11:10 AM

अल्मोड़ा। बाड़ेछीना में दादा के साथ रह रहा पोता एकाएक लापता हो गया है। धौलछीना पुलिस के मुताबिक एक बुजुर्ग ने तहरीर दी है। कहना है कि उनका 16 साल का पोता चनोली में उनके साथ रहता था। छह सितम्बर रात से वह लापता है। तमाम जगह ढूंढखोज के बाद भी पोते का कोई सुराग नहीं लग पाया है। उन्होंने पुलिस से पोते को तलाशने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




