Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora News16-Year-Old Boy Goes Missing in Almora Police Launch Search

दादा के साथ रह रहा पोता लापता

अल्मोड़ा में बाड़ेछीना के एक बुजुर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनका 16 साल का पोता चनोली में उनके साथ रह रहा था और 6 सितंबर की रात से लापता है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 9 Sep 2025 11:10 AM
share Share
Follow Us on
दादा के साथ रह रहा पोता लापता

अल्मोड़ा। बाड़ेछीना में दादा के साथ रह रहा पोता एकाएक लापता हो गया है। धौलछीना पुलिस के मुताबिक एक बुजुर्ग ने तहरीर दी है। कहना है कि उनका 16 साल का पोता चनोली में उनके साथ रहता था। छह सितम्बर रात से वह लापता है। तमाम जगह ढूंढखोज के बाद भी पोते का कोई सुराग नहीं लग पाया है। उन्होंने पुलिस से पोते को तलाशने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।