ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअल्मोड़ा जिले में बीमार हो गई 108 सेवा

अल्मोड़ा जिले में बीमार हो गई 108 सेवा

कहीं वाहनों में तेल नहीं, कहीं घिस गए टायर आपात समय में मरीजों को जीवनदान देने वाली आपात सेवा 108 तेल नहीं मिलने के कारण खुद बीमार हो गई है। कहीं आपात सेवा 108 वाहन में तेल नहीं है तो कहीं वाहनों के...

अल्मोड़ा जिले में बीमार हो गई 108 सेवा
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 14 Jul 2018 10:48 PM
ऐप पर पढ़ें

आपात समय में मरीजों को जीवनदान देने वाली सेवा 108 खुद बीमार हो गई है। कहीं आपात सेवा 108 वाहन में तेल नहीं है तो कहीं वाहनों के टायर घिसे होने के कारण वह लंबी दूरी तय नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण लोगों की जान आफत में पड़ने लगी है। शुक्रवार को अल्मोड़ा आपात सेवा वाहन 108 में तेल नहीं होने के कारण एक नवजात शिशु की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रानीखेत में तैनात आपात सेवा 108 वाहन में भी पिछले तीन दिनों से तेल नहीं था। शनिवार को देर शाम तक वाहन में तेल भराया गया। वहीं जिले के ताकुला, स्याल्दे, भिकियासैंण के आपात सेवा 108 वाहनों के टायर लंबे समय से घिसे हुए हैं। इस कारण ये वाहन लंबी दूरी तय नहीं कर पा रहे हैं। इससे मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है। जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को तैनात की गई आपात सेवा ही अब मरीजों की जान आफत में डालने लगी है। 108 वाहनों में तेल डालने को बजट नहीं मिलने के कारण यह स्थिति पैदा हो रही है।चालकों को नहीं मिला जून माह का वेतन अल्मोड़ा। जिले में आपात सेवा वाहनों में कार्यरत चालकों को जून माह का वेतन अब तक नहीं मिल पाया है। जबकि सामान्य समय में चालकों को महीने के अंतिम दिन भी वेतन मिल जाता है। इस कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कत हो रही है।

जिले में 108 वाहन - 12

खुशियों की सवारी- 8

इन जगहों पर रहती है एक-एक 108 वाहन

1- अल्मोड़ा 2- रानीखेत 3- भिकियासैंण 4- ताकुला5- द्वाराहाट 6- चौखुटिया7- स्याल्दे 8- सल्ट 9-सोमेश्वर 10- धौला देवी11 लमगड़ा ----यहां है एक-एक खुशियों की सवारी 1- भिकियासैंण 2- चौखुटिया3- रानीखेत4- धौलादेवी5- सोमेश्वर6- सल्ट7- 2 अल्मोड़ा ---इन 108 वाहनों के टायर हैं खराब 1- ताकुला 2- स्याल्दे3-भिकियासैंण4- ताकुला -----

मामले की जानकारी पर मैं भी मौके पर गई थी। 108 वाहन में तेल नहीं था। इस बारे में जब प्रभारी से बात की गई तो वह कहने लगा कि तेल के लिए बजट नहीं है। प्रभारी ने यह भी बताया कि पूरे जिले में वाहनों में तेल की कमी की समस्या बनी हुई है। लिहाजा फिलहाल वाहनों के संचालन के लिए जिला प्रशासन ने तेल उपलब्ध कराया है। सविता ह्यांकी, डिप्टी सीएमओ

घटना की जानकारी मिलने पर मैं भी मौके पर गया। इसमें अस्पताल प्रबंधन की कोई गलती नहीं है। 108 वाहन में तेल नहीं था। इस बारे में पड़ताल की गई तो बजट की कमी सामने आई। मनीष बिष्ट, एसडीएमकोटशासन से तेल के लिए बजट नहीं मिला है। इस वजह से कुछ दिक्कत आ रही हैं। शैलेन्द्र मैथानी, प्रभारी 108 जिला अल्मोड़ा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें