After Premchand Agarwal resignation Congress targets BJP leaders political atmosphere heated in Uttarakhand प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद बीजेपी के इन नेताओं पर कांग्रेस का निशाना, उत्तराखंड में राजनीतिक माहौल गर्म, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़After Premchand Agarwal resignation Congress targets BJP leaders political atmosphere heated in Uttarakhand

प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद बीजेपी के इन नेताओं पर कांग्रेस का निशाना, उत्तराखंड में राजनीतिक माहौल गर्म

  • प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद बीजेपी के नेता कांग्रेस के निशाने पर हैं। विधानसभा सत्र के दौरान सदन में मंत्री प्रेमचंद के मुंह से निकले बड़े बोल उनकी रुखसत की एक बड़ी वजह रही है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद बीजेपी के इन नेताओं पर कांग्रेस का निशाना, उत्तराखंड में राजनीतिक माहौल गर्म

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड का राजनीतिक माहौल एक बार फिर से गर्म है। विपक्ष को धामी कैबिनेट का एक विकेट गिरने के बाद नई संजीवनी मिली है। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इसको लेकर उत्साहित है।

पार्टी का अगला निशाना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी हैं। इस मुद्दे को धार देने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बाकायदा कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है।

विधानसभा सत्र के दौरान सदन में मंत्री प्रेमचंद के मुंह से निकले बड़े बोल उनकी रुखसत की एक बड़ी वजह रही है। कांग्रेस भले ही इसे अपनी उपलब्धि बता रही हो, लेकिन इस मामले में जन दबाव अधिक था। हालांकि, पार्टी के स्तर से मंत्री प्रेमचंद को कैबिनेट से बाहर किए जाने को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन किए गए।

ब्लाक और जिला स्तर पर मंत्री का विरोध किया गया। इस बीच प्रेमचंद के बचाव में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान सामने आया तो वह भी विपक्ष के निशाने पर आ गए। उन्होंने गैरसैंण में आंदोलन कर रहे लोगों पर गलत टिप्पणी की, जिसे कांग्रेस ने भुनाने में जरा भी देर नहीं लगाई।

अब पार्टी वक्त से पहले उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी लेकर भी पार्टी विधानसभा सत्र के दौरान से ही आक्रामक रूख अपनाए हुए है। इन मुद्दों को लेकर पार्टी की कोर कमेटी की बैठक मंगलवार को होगी।

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद के इस्तीफे के बाद यह विषय समाप्त नहीं हुआ है। भाजपा सरकार को जवाब देना होगा, गलती करने के बाद उनके मंत्री ने अब तक माफी क्यों नहीं मांगी है। क्यों भाजपा अध्यक्ष की ओर से लगातार मंत्री का बचाव करते हुए उन्हें सही साबित करने की कोशिश की गई। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।