After Himachal, snowfall causes trouble in Uttarakhand too many roads including Gangotri Highway closed हिमाचल के बाद बर्फबारी से उत्तराखंड में भी आफत, गंगोत्री हाईवे समेत कई सड़कें बंद, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़After Himachal, snowfall causes trouble in Uttarakhand too many roads including Gangotri Highway closed

हिमाचल के बाद बर्फबारी से उत्तराखंड में भी आफत, गंगोत्री हाईवे समेत कई सड़कें बंद

  • रात में हुई बर्फबारी के कारण कुछ यात्री वाहन भी फंस गए थे, जिन्हें यातायात पुलिस ने मशीनरी बुलवाकर सुरक्षित तरीके से सड़क पास करवाई। रातभर बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे मंगलवार को दोपहर दो बजे तक आवाजाही के लिए सुचारु हो सका।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, उत्तरकाशी, लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 08:05 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल के बाद बर्फबारी से उत्तराखंड में भी आफत, गंगोत्री हाईवे समेत कई सड़कें बंद

बारिश और बर्फबारी के बाद गंगोत्री हाईवे समेत उत्तराखंड में कई सड़कें बंद हो गईं हैं। सड़कों के बंद होने से टूरिस्ट जगह-जगह फंस गए हैं। वहीं बंद सड़कों को खोलने के लिए प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

गंगोत्री-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बर्फबारी के कारण रातभर बंद रहा। इससे वाहन चालकों, यात्रियों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। मंगलवार सुबह बर्फ हटाने के बाद आवाजाही शुरू हो पाई। वहीं राड़ी टॉप में बर्फबारी के कारण यमुनोत्री राजमार्ग भी रातभर बाधित रहा। सुबह राजमार्ग खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली।

जिले में खराब मौसम के चलते बीते सोमवार को ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई। जिस कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हर्षिल और सुक्की से आगे भटवाड़ी की ओर आवाजाही के लिए पूरी तरह से बाधित हो गया था। यहां रात में हुई बर्फबारी के कारण कुछ यात्री वाहन भी फंस गए थे, जिन्हें यातायात पुलिस ने मशीनरी बुलवाकर सुरक्षित तरीके से सड़क पास करवाई। रातभर बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे मंगलवार को दोपहर दो बजे तक आवाजाही के लिए सुचारु हो सका।

बीआरओ की जेसीबी मशीन और स्नो कटर आदि से बर्फ हटाकर मार्ग को आवाजाही के लिए सुचारु किया गया। यहां मार्ग पर करीब दो फीट तक बर्फ गिरी होने से मार्ग को खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी तरह यमुनोत्री राजमार्ग पर राड़ी टॉप में बर्फबारी के कारण रातभर आवाजाही बंद रही, लेकिन सुबह छह सात बजे तक एनएच की मशीनरी ने मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया था।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि बर्फबारी के कारण मार्गों पर फिसलन बढ़ गई है, लिहाजा यात्री संभल कर सुरक्षित आवाजाही करें। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के कारण मार्ग बंद होने की स्थिति में संबंधित विभागों को पर्याप्त मशीनरी की तैनात कर तत्काल खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

आज भी बारिश और बर्फबारी के आसार

मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो बुधवार को नौ जिलों- उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चम्पावत, देहरादून, नैनताल में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 27 और 28 को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश के आसार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।