नेशनल कांफ्रेंस से गठबंधन के बाद सीएम धामी कांग्रेस पर जमकर बरसे, पूछे यह 10 सवाल
- सीएम धामी ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और जिहाद को पोषित किया है, कांग्रेस के इरादे जनता के सामने साफ हो गए हैं कि वह नेकां से गठबंधन करके जम्मू कश्मीर को हिंसा की आग में झोंकना चाहती है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस से गठबंधन के बाद कांग्रेस पार्टी का चेहरा पूरे देश के सामने बेनकाब हो चुका है। इससे साफ हो चुका है कि कांग्रेस का आतंकवाद और अलगाववाद को समर्थन है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के चुनाव में जिस प्रकार से कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पार्टी ने आपस में गठबंधन किया है वो एक तरह से वहां की के साथ धोखा है और कांग्रेस पार्टी पूरे देश के सामने बेनकाब हो चुकी है।
शनिवार को मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में सीएम धामी ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और जिहाद को पोषित किया है, कांग्रेस के इरादे जनता के सामने साफ हो गए हैं कि वह नेकां से गठबंधन करके जम्मू कश्मीर को हिंसा की आग में झोंकना चाहती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता के लालच में अराजकता, आतंकवाद, अलगाववाद और जिहादियों को समर्थन कर रही है। यहां तक कि जम्मू कश्मीर में दलितों, गुज्जरों, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों को मिलने वाले आरक्षण का विरोध कर रही है।
धामी ने कांग्रेस से पूछे 10 सवाल
मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस पर कड़े प्रहार करते हुए 10 पूछे हैं। कहा कि क्या कांग्रेस जम्मू कश्मीर में अलग झंडे के वादे का समर्थन करती है। क्या नेशनल कांफ्रेंस के वहां से धारा 370 और आर्टिकल 35ए को वापस लेने का समर्थन करती है। कांग्रेस क्या कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करेगी। उन्होंने इसी तरह से कांग्रेस से अन्य सवाल भी पूछे हैं। सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस देशद्रोही एजेंडे के साथ खड़ी है।
शंकराचार्य पर्वत का नाम भी बदलना चाहते हैं
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राहुल गांधी पूरे देश में घूम-घूम कहते थे कि मैं हिन्दू हूं और अब जम्मू कश्मीर में शंकराचार्य पर्वत का नाम बदलने का भी समर्थन कर रहे हैं। कहा कि नेकां ने शंकराचार्य पर्वत का नाम तख्त ए सुलिमान और हरि पर्वत का नाम कोह-ए-मारन के नाम से करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए लिए सत्ता पहले है देश बाद में यह इनके ताजा गठबंधन से और साफ हो चुका है।
स्टार प्रचारक के रूप में जाएंगे धामी
जम्मू कश्मीर विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी स्टार प्रचारक के रूप में जा सकते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे भाजपा के एक सामान्य कार्यकर्तां हैं। पार्टी हाईकमान यदि चाहेगा तो वे अवश्य ही जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।