उत्तराखंड में चल रहे 200 अवैध मदरसे, इस जिले में ज्यादा हुई पहचान
- जांच की निगरानी के लिए जिला मजिस्ट्रेटों की अध्यक्षता में और एसएसपी और एसपी जैसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शामिल करते हुए एक जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

उत्तराखंड में बिना पंजीकरण के चल रहे 200 से अधिक मदरसों की पहचान हुई है। जिला प्रशासन और पुलिस टीम अब इनके खिलाफ ऐक्शन लेने वाली है। उत्तराखंड में चल रहे अवैध मदरसों के खिलाफ सीएम सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिाकारियों को निर्देशित किया था। अवैध मदरसों की फंडिंग की भी जांच की जा रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अकेले उधम सिंह नगर में 129 अपंजीकृत मदरसों की पहचान की गई है, इसके बाद देहरादून में 57 और नैनीताल में 26 मदरसे हैं। जांच की निगरानी के लिए जिला मजिस्ट्रेटों की अध्यक्षता में और एसएसपी और एसपी जैसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शामिल करते हुए एक जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। निष्कर्षों पर एक रिपोर्ट एक महीने के भीतर राज्य अधिकारियों को सौंपे जाने की उम्मीद है।
उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि हमने अवैध मदरसों- बरेलवी और देवबंदी दोनों संस्थानों की पहचान की है। ये मदरसे पंजीकृत नहीं थे और मानदंडों के खिलाफ चल रहे थे। कहा कि अगले चरण में हम उनके फंडिंग स्रोतों का पता लगा रहे हैं और अन्य राज्यों के छात्रों के बारे में विवरण एकत्र कर रहे हैं।
जिन स्थानों पर संदेह पैदा होता है, वहां टीम भेजी जा रही है। एसएसपी ने बताया कि रिपोर्ट को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। सूत्रों से पता चला कि अधिकांश अपंजीकृत मदरसे उधम सिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में संचालित हो रहे है और इनकी जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।