Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़2 more dacoits arrested haridwar jewelery showroom dacoity worth crores one criminal killed police encounter

हरिद्वार में ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की डकैती में 2 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस एनकाउंटर में एक डकैत ढेर

  • पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान श्रीबालाजी ज्वेलर्स शोरूम डकैती कांड में शामिल रहे एक लाख के इनामी अपराधी सतेंद्र पाल उर्फ नक्की पुत्र राजपाल सिंह निवासी मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई थी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हरिद्वार, संवाददाताMon, 16 Sep 2024 03:37 PM
share Share

हरिद्वार में ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की डकैती में शामिल रहे अपराधी सतेंद्र पाल उर्फ लक्की को रविवार देर रात बहादराबाद क्षेत्र में एनकाउंटर में ढहा देने के बाद हरिद्वार पुलिस ने सोमवार दोपहर गैंग के सदस्य भी दबोच लिए। 

आरोपियों के कब्जे से लूटे गए करीब पचास लाख के जेवरात बरामद होने का दावा हरिद्वार पुलिस ने किया है। पुलिस का दावा है कि फरार चल रहे गैंग लीडर सुभाष समेत दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रविवार शाम भेल तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान एसओ बहादराबाद नरेश राठौड़ ने बिना नंबर की मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोकना चाहा था लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया था। 

पुलिस टीम ने पीछा कर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को धनौरी मार्ग पर घेर लिया था। पथरी रौ पुल से पहले पुलिस की कार्रवाई में एक बदमाश मारा गया था जबकि एक बदमाश फरार हो गया था।

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान श्रीबालाजी ज्वेलर्स शोरूम डकैती कांड में शामिल रहे एक लाख के इनामी अपराधी सतेंद्र पाल उर्फ नक्की पुत्र राजपाल सिंह निवासी मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई थी। घटनास्थल से मिले एक बैग से लूटे गए जेवरात, असलहा बरामद हुआ था। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई थी। 

पुलिस टीम ने बहादराबाद क्षेत्र में हाईवे पर ख्याति ढाबे के पास वारदात में शामिल रहे गुरदीप सिंह उर्फ मोनी पुत्र बूटा सिंह निवासी श्री मूसा साहब बुढ़ा गुर्जर रोड मेंमां सिंह बस्ती थाना सिटी मुक्तसर पंजाब और जयदीप सिंह उर्फ माना पुत्र धर्मेंद्र सिंह उर्फ राजू निवासी मूसा साहिब गुर्जर रोड मेंमासिंह बस्ती थाना सिटी मुक्तसर जिला मुक्तसर पंजाब को दबेाच लिया।

50 लाख के जेवरात बरामद

ज्वेलरी शोरूम में शामिल पकड़े गए डकैतों से पुलिस ने लाखों के गहने बरामद करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के कब्जे से आठ सोने के कड़े, 14 सोने की चेन, दो सोने के ब्राशनेट, एक अंगूठी, एक सोने का हार, 14 सोने के झुमके, वारदात में प्रयुक्त 32 बोर की एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस बरामद हुए।

डकैतों के खिलाफ कई केस दर्ज

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि ज्वेलरी शोरूम में शामिल डकैतों के खिलाफ कई केस दर्ज हैं। बताया कि मारे गए आरोपी के खिलाफ मुक्तसर पंजाब में एनडीपीएस ऐक्ट के मुकदमें दर्ज चले आते है। गिरफ्त में आए आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

बताया कि फरार चल रहे गैंग लीडर सुभाष निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली और अमन निवासी पिंडी पंजाब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें जगह जगह दबिश दे रही है। बताया कि गैंगलीडर के गिरफ्त में आने पर बाकी जेवरात की रिकवरी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें