घरों की छत पर बन रही 16 मेगावाट बिजली, सौर प्रोजेक्ट से आप भी ऐसे उठा सकते हैं फायदा
- उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा अभिकरण (उरेडा) की ओर से शनिवार को जीएमएस रोड स्थित एक होटल में कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें लोगों को पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई पीएम सूर्यघर योजना को उत्तराखंड में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। राज्य में इस योजना के तहत अभी तक घर की छतों पर 16 मेगावाट के सोलर पैनल लग चुके हैं। जबकि देश में योजना के तहत राज्य की रैंकिंग टॉप टेन में पहुंच गई है।
उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा अभिकरण (उरेडा) की ओर से शनिवार को जीएमएस रोड स्थित एक होटल में कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें लोगों को पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी दी गई।
इस दौरान यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार यादव की ओर से एसओपी भी जारी की गई। जिसमें पीएम सूर्यघर योजना के तहत सौर प्रोजेक्ट लगाने के लिए विभिन्न कार्यों के लिए टाइम लाइन तय की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट के लिए आवेदन से लेकर मीटर टेस्टिंग और सीलिंग की प्रक्रिया को तय समय के भीतर पूरा करना अनिवार्य होगा। इस अवसर पर अपर सचिव ऊर्जा रंजना राजगुरू, मुख्य परियोजना अधिकारी मनोज कुमार, अखिलेश कुमार शर्मा, संदीप भट्ट, यूपीसीएल के मुख्य अभियंता अशीष अरोड़ा, विकास कोठियाल आदि मौजूद रहे।
सब्सिडी के लिए बने ऑनलाइन पोर्टल
कार्यशाला के दौरान विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों ने परियोजना के लिए आवेदन, मीटर टेस्टिंग, मीटर सीलिंग में लग रही देरी का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही उन्होंने सब्सिडी के लिए उरेडा की ओर से ऑन लाइन पोर्टल बनाए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने हिस्से की सब्सिडी के लिए ऑन लाइन सिस्टम तैयार किया है। लेकिन राज्य में इसके लिए मैन्युअल प्रक्रिया अपनाई जा रही है। जिससे देरी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।