Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़youth was murdered and genitals were also cut off and the body burning it with acid

यूपी में युवक की बेरहमी से हत्या, प्राइवेट पार्ट भी काटा, तेजाब से जलाने के बाद हत्यारों ने जमीन में दबाया शव

  • बदायूं से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवकी हत्या के बाद प्राइवेट पार्ट काट डाला गया। इसके बाद शव को तेजाब से जलाने के बाद जमीन में दफना दिया गया। बुधवार को कुत्ते जमीन खोद रहे थे। तब लोगों को इस घटना के बारे में पता चला।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 04:59 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बदायूं से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। फिर उसके शव को तेजाब से जलाकर जमीन में दबा दिया गया। बुधवार को जब खेत में दबे शव को कुत्ते बाहर निकालने को खींच रहे थे, तब लोगों को इस घटना के बारे में पता चला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक का शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हत्यारों ने युवक का गुप्तांग भी काट डाला था।

मुरादाबाद के कुदरकी थाना क्षेत्र के नागपुर गांव के रहने वाले 20 साल के आकाश का ननिहाल बदायूं के फैजगंज बेहटा क्षेत्र के बसोंमी गांव में था। शनिवार को वह ममरे भाई के साथ नागपुर गांव से बसोंमी गया था। जब दो-तीन दिन बाद भी युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने परिजनों ने उसे फोन किया लेकिन आकाश का मोबाइल बंद बता रहा था। आकाश को तलाशते हुए मां मुन्नी और भूरी तलाशते हुए ननिहाल भी पहुंची लेकिन उसका पता नहीं चल सका। उधर, बुधवार को गांव के बाहर स्थित एक खेत में कुत्ते जमीन नोच रहे थे। जब वहां पहुंचकर ग्रामीणों ने देखा तो दंग रह गए। जमीन में आकाश का शव दफन था जिसे निकालने के लिए कुत्ते मशक्कत कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जमीन से निकाला। मौके पर फॉरेसिंक टीम भी पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की।

ये भी पढ़ें:छात्रा से ऑपरेशन थिएटर में छेड़छाड़, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई मैनेजर की करतूत

पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या के बाद उसका चेहरा तेजाब से जलाया गया फिर जमीन में दफन कर दिया गया। यहां तक कि उसका प्राइवेट पार्ट भी हत्यारोंने काट डाला है। प्रारंभिक जांच में युवक का रिश्ते की ममेरी बहन के साथ प्रेम प्रंसंग का मामला सामने आया है। उधर पुलिस ने शवक को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है साथ ही आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें