
जैसे थे उसी हाल में भागने लगे युवक-युवतियां, देह व्यापार को लेकर कुशीनगर में दो होटलों पर पड़ा छापा
संक्षेप: पुलिस ने 10 युवतियों और 6 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। सबको हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान होटल संचालक मौके से फरार हो गए। होटल संचालक को भी पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। देह व्यापार की सूचना पर यह छापामारी की गई थी।
यूपी के कुशीनगर में संचालित होटलों में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार की शिकायत पर प्रशासन और पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई की। दो होटलों के छापेमारी में 10 युवतियां और 6 युवक आपत्तिजनक हाल में पकड़े गए। पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है। बताया जा रहा है कि अचानक हुई पुलिस की इस कार्रवाई से होटलों में हड़कंप मच। जो जिस हाल में था, उसी तरह भागने लगा।

शुक्रवार की रात 9 बजे नायब तहसीलदार संदीप कुमार और सीओ कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने नगर के उत्सव मैरिज हॉल और पर्ल होटल पर एक साथ छापेमारी की। 10 युवतियों और 6 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में हिरासत में लिया। सूत्रों के मुताबिक होटल संचालक मौके से फरार हो गए। होटल संचालक को भी पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस टीम की छापेमारी के दौरान एनएच-28 किनारे उत्सव मैरिज हॉल से 6 युवतियां और 5 युवक पकड़े गए। दूसरी कार्रवाई में देवरिया मार्ग स्थित पर्ल होटल से 4 युवतियां और 1 युवक को पकड़ा गया। नायब तहसीलदार संदीप कुमार की अगुवाई में दोनों होटलों को सील कर दिया गया। सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि होटलों की शिकायत मिल रही थीं कि कुछ होटल संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। जिन पर कार्रवाई की गई है।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
बता दें कि होटलों-गेस्ट हाउसों में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस पहले भी कार्रवाई करती रही है। गोरखपुर में भी पुलिस ने पिछले दिनों ताबड़तोड़ कार्रवाई कर देह व्यापार के कई मामलों का खुलासा किया था। पुलिस ने होटल और गेस्ट हाउस संचालकों इस संबंध में कड़ी हिदायत दी है। साथ ही कहा है कि यदि किसी भी तरह अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश की गई तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन दो होटलों के खिलाफ कुशीनगर पुलिस ने कार्रवाई की है उनके संचालकों की जवाबदेही भी तय कराई जाएगी।





