Hindi NewsUP Newsyoung men and women started running away in same condition two hotels were raided in kushinagar for prostitution
जैसे थे उसी हाल में भागने लगे युवक-युवतियां, देह व्यापार को लेकर कुशीनगर में दो होटलों पर पड़ा छापा

जैसे थे उसी हाल में भागने लगे युवक-युवतियां, देह व्यापार को लेकर कुशीनगर में दो होटलों पर पड़ा छापा

संक्षेप: पुलिस ने 10 युवतियों और 6 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। सबको हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान होटल संचालक मौके से फरार हो गए। होटल संचालक को भी पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। देह व्यापार की सूचना पर यह छापामारी की गई थी। 

Sat, 26 July 2025 02:55 PMAjay Singh संवाददाता, कुशीनगर
share Share
Follow Us on

यूपी के कुशीनगर में संचालित होटलों में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार की शिकायत पर प्रशासन और पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई की। दो होटलों के छापेमारी में 10 युवतियां और 6 युवक आपत्तिजनक हाल में पकड़े गए। पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है। बताया जा रहा है कि अचानक हुई पुलिस की इस कार्रवाई से होटलों में हड़कंप मच। जो जिस हाल में था, उसी तरह भागने लगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शुक्रवार की रात 9 बजे नायब तहसीलदार संदीप कुमार और सीओ कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने नगर के उत्सव मैरिज हॉल और पर्ल होटल पर एक साथ छापेमारी की। 10 युवतियों और 6 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में हिरासत में लिया। सूत्रों के मुताबिक होटल संचालक मौके से फरार हो गए। होटल संचालक को भी पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ें:छांगुर बाबा के गैंग पर ऐक्शन तेज, बलरामपुर में गिराया गया भतीजे सबरोज का घर

पुलिस टीम की छापेमारी के दौरान एनएच-28 किनारे उत्सव मैरिज हॉल से 6 युवतियां और 5 युवक पकड़े गए। दूसरी कार्रवाई में देवरिया मार्ग स्थित पर्ल होटल से 4 युवतियां और 1 युवक को पकड़ा गया। नायब तहसीलदार संदीप कुमार की अगुवाई में दोनों होटलों को सील कर दिया गया। सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि होटलों की शिकायत मिल रही थीं कि कुछ होटल संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। जिन पर कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें:यूपी में टल सकते हैं पंचायत चुनाव, इस चिट्ठी पर आयोग के फैसले का हो रहा इंतजार

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

बता दें कि होटलों-गेस्ट हाउसों में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस पहले भी कार्रवाई करती रही है। गोरखपुर में भी पुलिस ने पिछले दिनों ताबड़तोड़ कार्रवाई कर देह व्यापार के कई मामलों का खुलासा किया था। पुलिस ने होटल और गेस्ट हाउस संचालकों इस संबंध में कड़ी हिदायत दी है। साथ ही कहा है कि यदि किसी भी तरह अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश की गई तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन दो होटलों के खिलाफ कुशीनगर पुलिस ने कार्रवाई की है उनके संचालकों की जवाबदेही भी तय कराई जाएगी।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |