Hindi NewsUP Newsyoung man wearing a burqa went to meet his Hindu girlfriend villagers caught him
VIDEO: बुर्का पहनकर हिंदू प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, गांव वालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

VIDEO: बुर्का पहनकर हिंदू प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, गांव वालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

संक्षेप: देवरिया में बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने आया युवक पकड़ा गया। हावभाव पर शक होने पर लोगों ने बुर्का उतरवाया तो वह मुस्लिम युवक निकला। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने पर हंगामा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।

Tue, 23 Sep 2025 06:42 PMPawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, देवरिया
share Share
Follow Us on

यूपी के देवरिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने बुर्का पहनकर गया। हालांकि लोगों ने हावभाव देखकर लोगों उसे रोककर पूछताछ की। बुर्का उतरवाया गया तो पता चला कि वह मुस्लिम है और हिंदू युवती से मिलने आया हुआ था। यह जानकर लोग नाराज हो गए। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। साथ ही युवक पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये मामला गौरी बाजार थाना क्षेत्र के चोरखरी चौराहे का है। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी से सोशल मीडिया के माध्यम से गौरीबाजार थाना क्षेत्र के पिपराबारी के रहने वाला सुहेल अली नजदीक आ गया। एक साल से दोनों बातचीत कर रहे थे। बताया जा रहा है कि किशोरी से मिलने के लिए सुहेल अली बुर्का पहनकर सोमवार को किशोरी के घर पहुंच गया। किशोरी का आरोप है कि बिना उसकी मर्जी के आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी की और फिर शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद जब वह भागने लगा तो लोगों ने उसे चौराहे पर पकड़ लिया। इसके बुर्का की जांच की। बुर्का से सुहेल के मिलने के बाद लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। बुर्का पहनने सुहेल अली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:सपा में रहें या बसपा में, हार तय है; आजम के जेल से निकलने पर बोले डिप्टी सीएम

इस मामले में सीओ हरिराम यादव ने बताया कि बुर्का में पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध पीड़िता ने दुष्कर्म, छेड़खानी व पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल व अन्य कार्रवाई पूरी कराई जा रही है।

Pawan Kumar Sharma

लेखक के बारे में

Pawan Kumar Sharma
"पवन कुमार शर्मा पिछले 3 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पवन अभी हिन्दुस्तान अख़बार की वेबसाइट Livehindustan.com में काम कर रहे हैं। इससे पहले ABP News में बतौर फ्रीलांसर काम कर चुके हैं। पवन उत्तर प्रदेश की राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाएं और टूरिज्म पर लिखते हैं। पवन ने दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इससे पहले कानपुर के क्राइस्ट चर्च कॉलेज से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था।" और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |