Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़young man was roaming around Maha Kumbh posing fake Sheikh sadhus caught him and beat him up

महाकुंभ में नकली शेख बनकर घूम रहा था युवक, साधुओं ने पकड़कर दी धुनाई

  • प्रयागराज में लगे महाकुंभ में हर दिन अजीबो-गरीब मामले सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कभी किसी लड़की का वीडियो वायरल हो जा रहा है तो कभी महाकुंभ में आए अलग-अलग साधुओं के वीडियो।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 20 Jan 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में नकली शेख बनकर घूम रहा था युवक, साधुओं ने पकड़कर दी धुनाई

प्रयागराज में लगे महाकुंभ में हर दिन अजीबो-गरीब मामले सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कभी किसी लड़की का वीडियो वायरल हो जा रहा है तो कभी महाकुंभ में आए अलग-अलग साधुओं के वीडियो। महाकुंभ एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में एक युवक शेख बनकर घूम रहा है। कुछ देर बाद इसे साधु पकड़ लेते हैं और फिर युवक की जमकर धुनाई हो जाती है। इस दौरान वहां मौजूद भीड़ भी अपने हाथ साफ करने में पीछे नहीं हटती, वह भी लगे हाथ साधुओं संग मिलकर युवक की पिटाई कर देते हैं।

महाकुंभ में देश-दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं। अब तक करीब आठ करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ के संगम में डुबकी लगा चुके हैं। मेले में कुछ लोग सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के लिए भी पहुंचे हैं। हालांकि सुर्खियों बटोरने के चक्कर में इनकी पिटाई भी हो जा रही है। एक युवक महाकुंभ में रील बनाने के लिए पहुंचा। युवक ने लाइक्स और कमेंट के चक्कर में दुबई के शेख का रूप धारण किया। युवक ने शेख की तरह की कपड़े पहन रखे थे। इतना ही नहीं दो युवकों को भी अपने साथ बॉडीगार्ड के तौर पर रख रखा था। युवक नकली शेख बनकर महाकुंभ के मेले में घूम रहा था। युवक नहीं पता था कि उसके साथ आगे क्या होने वाला है।

महाकुंभ में शेख की वेशभूषा धरे युवक को देखकर साधु-संतों में नाराज फैल गई। इसी दौरान कुछ साधुओं ने युवक को पकड़ लिया। युवक से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि वह राजस्थान से आए हैं। नाम पर पूछने पर उसने खुद को शेख प्रेमानंद बताया। यही शब्द बोलना युवक को भारी पड़ गया। साधुओं और मेले में मौजूद भीड़ ने धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ के तौर पर लेते हुए युवक को पीटना शुरू कर दिया। भीड़ ने शेख बने युवक के कपड़े उतार डाले। युवक की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में लगातार दूसरे दिन आग, सेक्टर-16 में किन्नर अखाड़े के सामने टेंट जला

महाकुंभ में हर दिन वायरल हो रहे वीडियो

महाकुंभ के संगम में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के बीच हर रोज अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं। कुछ दिन पहले अलग-अलग बाबाओं के वीडियो खूब वायरल हुए थे। इनमें आईआईटी बाबा सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहे हैं। इसके अलावा एक माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा का भी वीडियो खूब वायरल हुआ है। लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद उसकी तुलना बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से भी की गई तो कुछ लोगों ने तीखी प्रतिक्रया भी दीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें