Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़young man s partner filled air with pressure machine in his private part he lost his life

युवक के प्राइवेट पार्ट में साथी ने प्रेशर मशीन से भर दी हवा, मजाक-मजाक में चली गई जान

पाइप कंपनी में काम करने वाले एक युवक की मजाक-मजाक में मौत हो गई। कंपनी में काम के दौरान साथी ने वीरपाल सिंह (33) के प्राइवेट पार्ट में प्रेशर मशीन से हवा भर दी।

युवक के प्राइवेट पार्ट में साथी ने प्रेशर मशीन से भर दी हवा, मजाक-मजाक में चली गई जान
Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 06:13 AM
हमें फॉलो करें

Aligarh News: अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के गांव बरोठ छजमल के पास रविवार की सुबह पाइप कंपनी में कार्यरत एक युवक की मजाक-मजाक में मौत हो गई। कंपनी में काम के दौरान साथी ने वीरपाल सिंह (33) के प्राइवेट पार्ट में प्रेशर मशीन से हवा भर दी। देखते ही देखते वीरपाल का पेट फूलने से तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

केशोपुर जोफरी गांव निवासी 33 वर्षीय वीरपाल सिंह बन्नादेवी थाना क्षेत्र के एलमपुर गढिया में रहकर गभाना कोणार्क कंपनी में नौकरी करता था। वह रोज की तरह रविवार की सुबह कंपनी में काम करने गया था। उसका एक साथी कर्मचारी एयर प्रेशर के पाइप से सफाई कर रहा था। तभी दोनों के बीच हंसी-मजाक शुरू हो गई। इसी बीच साथी कर्मचारी ने वीरपाल के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर पाइप लगा दी। इससे वीरपाल के शरीर में हवा भर जाने से तबीयत बिगड़ गई। इसी जानकारी होते ही कंपनी में खलबली मच गई। वीरपाल को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया। हालत चिंताजनक देख डॉक्टरों ने जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान वीरपाल की मौत हो गई।

घटना की जानकारी होते ही पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वीरपाल की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना रहा। इस संबंध में सीओ गभाना शुवेंदू सिंह ने बताया कि एयर प्रेशर की पाइप से प्राइवेट पार्ट में हवा भरने की वजह से वीरपाल की मौत हो गई है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें