प्लेटफॉर्म पर खड़ी गोवा एक्सप्रेस के इंजन पर युवक ने लगाई छलांग, ओएचई लाइन की चपेट में आने से जिंदा जला
- झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर रात प्लेटफार्म पर खड़ी गोवा एक्सप्रेस के इंजन पर एक युवक ने छलांग लगा दी। ओएचई लाइन की चपेट में आने से युवक जिंदा जल गया।
यूपी के झांसी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर रात प्लेटफार्म पर खड़ी गोवा एक्सप्रेस के इंजन पर एक युवक ने छलांग लगा दी। ओएचई लाइन की चपेट में आने से युवक जिंदा जल गया। युवक को जलता देख प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
हजरत निजामुद्दीन से चलकर वास्कोडिगामा जाने वाली ट्रेन संख्या 12780 गोवा एक्सप्रेस शुक्रवार की देर रात वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-एक पर पहुंची थी। ट्रेन रुकते ही अचानक एक युवक के ट्रेन के इंजन पर गिरने की आवाज आई। कोई कुछ समझ पाता तब तक युवक ओएचई लाइन की चपेट में आने से जलने लगा। सूचना पर आरपीएफ और राजकीय रेलवे पुलिस प्लेटफार्म पर पहुंची और आनन-फानन में ओएचई लाइन बंद कराई गई। इसके बाद सीढ़ी की मदद से ट्रेन के इंजन पर चढ़कर गंभीर रूप से झुलसे युवक को नीचे उतारा गया, उसे कहीं ले जाया जाता उससे पहले ही मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने शिनाख्त न होने पर युवक के शव को मोर्चरी भेज दिया है। घटना के कारण ट्रेन करीब 45 मिनट की देरी से रात 11:45 बजे रवाना हो सकी।
ट्रेन से कटकर महिला की मौत
उधर, लखीमपुर खीरी जिले में एक 38 वर्षीय महिला की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कंधरापुर निवासी बबलू की शादी 10 वर्ष पहले हुई थी। शुक्रवार की रात लगभग 9 हैदराबाद थाना क्षेत्र में ही राजगंज और गोला रेलवे स्टेशन के बीच तुसौरा के निकट रेल पटरी पर लखीमपुर की तरफ से आ रही ट्रेन से कटकर पिंकी की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतका की शिनाख्त कराई तो उसकी शिनाख्त कंधरापुर निवासी बबलू की पत्नी पिंकी के रूप में हुई।