युवक ने धर्म बदल कर की दोस्ती, पिता और दोस्तों ने किया रेप
लखनऊ में शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां युवक ने धर्म बदल कर दोस्ती की और इसके बाद उसका रेप कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया।
लखनऊ में मोहनलालगंज के पुरसेनी में रहने वाले युवक ने साथ में एक कम्पनी में काम करने वाली विवाहित युवती से नाम बदलकर दोस्ती की। आरोप है कि अपने घर ले जाकर रेप किया। युवक के साथ उसके पिता व दोस्तो पर भी दुराचार का आरोप है। प्रतिबंधित मांस खिलाने के साथ रोजा रखने का दबाव बनाया। कुछ दिन पहले युवती अपने पति के पास चली गई। आरोप है कि शुक्रवार को आरोपी ने फोन कर उसे मोहनलालगंज बुलाया, जहां एक बाग में रेप किया। विरोध करने पर युवती की पिटाई कर दी। पुलिस ने अज्ञात वकील सहित आरोपी उसके पिता व दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
आलमबाग में अपने पति के साथ रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने तहरीर में कहा कि एक साल पहले वह एक प्राइवेट कम्पनी में काम करती थी। जहां पुरसेनी में रहने वाले अकील ने मेरा मोबाइल नम्बर हासिल कर लिया और अखिल यादव नाम से कॉल करने लगा और दोस्ती कर ली। आरोप है कि 8 दिसम्बर 2023 को अकील, अपने पिता खलील व दोस्त इंतजार अहमद के साथ कैसरबाग कचहरी ले गए। जहां एक वकील ने कुछ कागजो में लिखा पढी करवाई और उसके बाद अकील अपने घर लेकर आ गया। जहां अकील व उसके पिता खलील ने दुराचार किया। 17 जनवरी को आरोपी उसे हरिकंशगढी में एक किराये का मकान लेकर आ गया जहां अकील के दोस्त इरफान, इन्तजार व एक अन्य ने दुराचार किया। 2 जुलाई को आरोपी ने युवती की पिटाई कर भगा दिया, जिसके बाद युवती अपने पति के पास चली गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।