you will be surprised to know about this thief he made a deal with victim s family to return jewellery इस चोर की सीनाजोरी जान हैरान रह जाएंगे आप, पीड़ित परिवार से कर डाली जेवर लौटाने की डील, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsyou will be surprised to know about this thief he made a deal with victim s family to return jewellery

इस चोर की सीनाजोरी जान हैरान रह जाएंगे आप, पीड़ित परिवार से कर डाली जेवर लौटाने की डील

अलीगढ़ के जलाली कस्बे के मोहल्ला नासिर के रहने वाले अफजाल ने 7 जून को थाने में केस दर्ज कराया था। जिसमें कहा था कि घर से 4 अप्रैल को करीब 8 लाख रुपए के जेवर चोरी हो गए हैं। अब उनके भाई के मोबाइल में इंस्टाग्राम आईडी पर जेवर की फोटो भेजकर मैसेज आए हैं। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

Ajay Singh संवाददाता, अलीगढ़Tue, 10 June 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
इस चोर की सीनाजोरी जान हैरान रह जाएंगे आप, पीड़ित परिवार से कर डाली जेवर लौटाने की डील

यूपी के अलीगढ़ के इस चोर की सीनाजोरी जान कर आप हैरान रह जाएंगे। इस चोर ने जेवरों की चोरी की फिर पीड़ित परिवार से ही वापस करने की डील करने लगा। यही नहीं उसने जेवरों पर बैंक से गोल्ड लोन भी ले लिया था। चोर ने जेवर वापस करने की डील भी कोई ऐसे ही नहीं की। उसने पीड़ित परिवार को बाकायदा इंस्टाग्राम पर जेवर के फोटो भेजकर रुपयों की मांग की। हालांकि आखिरकार यह चोर अपनी कोशिशों में नाकाम रहा। अलीगढ़ के गोधा थाने की पुलिस और साइबर सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मंगलवार को अलीगढ़ के एसपी क्राइम ममता कुरील ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इस मामले की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ के जलाली कस्बे के मोहल्ला नासिर के रहने वाले अफजाल ने 7 जून को थाने में केस दर्ज कराया था। जिसमें कहा था कि घर से चार अप्रैल को करीब आठ लाख रुपए के जेवर चोरी हो गए हैं। अब उनके भाई के मोबाइल में इंस्टाग्राम आईडी पर जेवर की फोटो भेजकर मैसेज आए हैं। जिसमें कहा गया है कि तुम्हारे चोरी किए गए जेवर मेरे पास हैं। अगर जेवर वापस चाहिए तो 2.60 लाख रुपए देने होंगे। इस मामले की जांच गोधा थाना प्रभारी सरिता सिंह को दी गई। इसके साथ ही साइबर सेल भी सक्रिय हो गई।

ये भी पढ़ें:यूपी के इस शहर में विरोध के बीच गरजता रहा बुलडोजर, कैंट इलाके में बड़ा अभियान

मंगलवार को गोधा थाना प्रभारी सरिता सिंह और साइबर सेल प्रभारी राहुल चौधरी की टीम ने आरोपी सोहेल खान पुत्र गुलशेर निवासी नगरिया पट्टी देवरी थाना हसायन हाथरस को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी का अफजाल के घर आना-जाना था। अप्रैल में उसने घर से जेवर चोरी कर लिए थे। इसके बाद इंस्टाग्राम आइडी पर जेवर के फोटो भेजे थे। जिसमें करीब 2.60 लाख रुपए की मांग की गई थी। 20 दिन तक दोनों के बीच डील को लेकर खींचतान भी होती रही। बाद में इंस्टाग्राम आईडी बंद हो गई। पुलिस ने आरोपी सोहेल खान पुत्र गुलशेर से एक सोने का हार, दो बाली, नथनी, एक अंगूठी, दो झुमके, एक चेन, चार कंगन बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें:क्लाइमेट चेंज के संकट के खिलाफ CM योगी का बड़ा आह्वान, जरूरी बताए ये 2 काम

बैंक से 2.60 लाख गोल्ड लोन लिया

शातिर ने निजी बैंक मुथुट फिनकोर्प में चोरी के आधे जेवर रखकर 2.60 लाख रुपए का गोल्ड लोन ले लिया था। जिससे एक लोडर वाहन भी खरीद लिया था।

क्या बोली पुलिस

अलीगढ़ के एसपी क्राइम ममता कुरील ने बताया कि अफजाल के यहां से जेवरात चोरी के मामले में सोहेल को गिरफ्तार किया गया है। वह इंस्टाग्राम पर जेवर के फोटो भेजकर पैसों की डिमांड कर रहा था। पता लगाया जा रहा है कि उसने इससे पहले भी तो इस तरह की कोई घटना अंजाम नहीं दी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |