Yogi Govt Trinetra surveillance caught Pragati Yadav conspiracy to kill husband 15 days after wedding योगी सरकार के त्रिनेत्र सर्विलांस ने खोला प्रगति यादव का दुल्हन से फटाफट विधवा बनने का खूनी खेल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi Govt Trinetra surveillance caught Pragati Yadav conspiracy to kill husband 15 days after wedding

योगी सरकार के त्रिनेत्र सर्विलांस ने खोला प्रगति यादव का दुल्हन से फटाफट विधवा बनने का खूनी खेल

  • औरैया के दिलीप यादव हत्याकांड में यूपी पुलिस के त्रिनेत्र सर्विलांस सिस्टम ने दिलीप की पत्नी प्रगति यादव के खूनी खेल को पकड़ लिया। त्रिनेत्र ने पहले खूनी को पकड़ा जो एक हिस्ट्रीशीटर है और फिर 15 दिन में दुल्हन से विधवा बनने का भंडाफोड़ हो गया।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 25 March 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
योगी सरकार के त्रिनेत्र सर्विलांस ने खोला प्रगति यादव का दुल्हन से फटाफट विधवा बनने का खूनी खेल

मेरठ की मुस्कान के बाद अब औरैया की पतिहंता प्रगति यादव खबरों में है। 5 मार्च को शादी के महज 14वें दिन प्रगति ने अपने पति दिलीप यादव की हत्या करवा दी। अपनी बड़ी बहन के देवर दिलीप यादव के साथ प्लानिंग के तहत प्यार का नाटक कर रही प्रगति का अपने ही गांव के एक लड़के अनुराग के साथ दिल का मामला चल रहा था। हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि प्रगति दिलीप से शादी नहीं करना चाहती थी और रिश्ता तय होने से गुस्सा थी। लेकिन शादी करने के बाद दिलीप को मरवाने और अनुराग के साथ जिंदगी बिताने की प्रगति यादव की साजिश को योगी सरकार के द्वारा पूरे राज्य में लगवाए गए त्रिनेत्र सर्विलांस सिस्टम ने पकड़ लिया।

प्रगति यादव ने जिस शूटर रामजी नागर को अपने जेवर और शादी के बाद मुंह दिखाई में मिले पैसे जोड़कर मर्डर के लिए एक लाख रुपए एडवांस दिए थे, वो हिस्ट्रीशीटर था जिसका फोटो पुलिस के त्रिनेत्र सिस्टम में था। बस इसी त्रिनेत्र सिस्टम ने पहले रामजी नागर को पकड़ा जो दिलीप यादव को बाइक पर बिठाकर ले गया था। दिलीप का क्रेन और हाइड्रा का बिजनेस है। नागर ने क्रेन सर्विस के नाम पर उससे बात की और लोकेशन दिखाने के बहाने बाइक पर बिठाकर ले गया और गोली मार दी। नागर दिलीप को मरा समझकर भाग गया लेकिन राहगीरों ने दिलीप को देखा तो इलाज के लिए ले गए। इलाज के दौरान तीन दिन बाद दिलीप की मौत हो गई थी।

दीदी के देवर से जबरिया शादी से गुस्सा थी प्रगति, पति को मरवाकर प्रेमी संग आगे का बना रही थी प्लान

दिलीप की मौत तक परिवार को शक ही नहीं हुआ कि प्रगति ही इस खून की मास्टरमाइंड है। वो तो दिलीप के इलाज के दौरान ग्वालियर के अस्पताल तक गई थी। मौत के बाद पुलिस ने केस को गंभीरता से लिया और त्रिनेत्र सर्विलांस से जुड़े उस इलाके की सारी सीसीटीवी खंगाल डाली। उसी दौरान क्रिमिनल डेटाबेस में दर्ज रामजी नागर को कैमरे ने पकड़ा। साथ में दिलीप यादव भी दिखा तो पुलिस ने नागर को उठाया। उसके बाद तो नागर ने तोता की तरह सारा सच उगल दिया।

ये भी पढ़ें:एक फुटेज ने कर दिया काम; कैसे पकड़ी गई शादी के बाद पति का कत्ल कराने वाली प्रगति
ये भी पढ़ें:मुंह दिखाई के रुपयों से दी पति की सुपारी, अब औरैया में नई दुल्हन ने सुहाग उजाड़ा
अगला लेखऐप पर पढ़ें