यूपी के पुलिस विभाग में एक बार फिर फेरबदल, योगी सरकार ने 3 आईपीएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर, देखें लिस्ट
- योगी सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इस बार अयोध्या एसपी को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज आशुतोष द्विवेदी को एसपी (अभिसूचना) लखनऊ का पदभार मिला है।
यूपी में योगी सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। अयोध्या एसपी (सुरक्षा) पंकज कुमार को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नेट प्रयागराज भेज दिया गया है। वहीं, लखनऊ पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज और प्रयागराज पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट आशुतोष द्विवेदी को पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) मुख्यालय लखनऊ में ट्रांसफर कर दिया गया है।
इससे पहले यूपी सरकार ने 31 जुलाई में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। इस लिस्ट में प्रंतीय पुलिस सेवा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के 13 अधिकारी शामिल थे। एएसपी नगर मुरादाबाद अखिलेश भदौरिया को एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद, एएसपी पीटीएस मेरठ श्रीपाल यादव को एएसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज शिवराम यादव को एएसपी पीटीएस मेरठ, एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद कुमार रणविजय सिंह को एएसपी नगर मुरादाबाद, और एएसपी संतकबीरनगर शशि शेखर सिंह को एएसपी एटीएस लखनऊ का ट्रांसफर किया गया था।
इसके अलावा डीएसपी-एएसपी बदायूं सुशील कुमार सिंह प्रथम को एएसपी संतकबीरनगर, अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ अजय कुमार तृतीय को एएसपी कन्नौज, उप सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद अलका धर्मराज को एएसपी क्षेत्रीय अभिसूचना मेरठ, उप सेनानायक 2वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर बलरामाचारी दुबे को एएसपी सुरक्षा अयोध्या, एएसपी अयोध्या अशोक कुमार सिंह द्वितीय को अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ, तथा एएसपी एटीसी सीतापुर दिनेश यादव को उप सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के पदभार दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।