तबादले के बाद भी नई तैनाती पर नहीं जा रहे थे अफसर, योगी सरकार का चला डंडा, पांच निलंबित
यूपी की योगी सरकार ने लापरवाह अफसरों पर एक बार फिर डंडा चलाया है। तबादले के बाद भी नई तैनाती स्थल पर नहीं जा रहे पांच अफसरों को निलंबित कर दिया गया है।
यूपी की योगी सरकार ने लापरवाह अफसरों पर एक बार फिर डंडा चलाया है। तबादले के बाद भी नई तैनाती स्थल पर नहीं जा रहे पांच अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। यह अफसर औद्योगिक विकास विभाग के है। जिन अफसरों पर गाज गिरी में उनमें कैलाशनाथ श्रीवास्तव सहायक महाप्रबंधक यूपीसीडा, आरके शर्मा प्रबंधक सिविल नोएडा, राम आसरे गौतम वरिष्ठ प्रबंधक सिविल ग्रेटर नोएडा, गुरविंदर सिंह वरिष्ठ प्रबंधक ग्रेटर नोएडा, राजेंद्र भाटी उप महाप्रबंधक सिविल यीडा शामिल हैं।
औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के निर्देश पर यह कार्रवाई गुरुवार को की गई है। औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में शासनादेश के बाद भी मनमानी करने और पिछले दो-तीन स्थानांतरण सत्र में स्थानांतरण होने के बाद भी पिछले 25-30 वर्षों से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यूपीसीडा और यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण में ये अधिकारी जमे हुए थे।
शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई कार्मिकों का स्थानांतरण किया गया था, लेकिन संबंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा शासनादेशों का खुला उल्लंघन करते हुए अपने चहेते कार्मिकों को कार्यमुक्त न करके अपने पास ही रखा गया। इसको लेकर शासन द्वारा संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कई बार पत्र भेजा गया, लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने शासन के पत्रों को गंभीरता से नहीं लिया। शासन के आदेशों का खुला उल्लंघन करने पर इन्हीं निलंबित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।