Hindi NewsUP NewsYogi announcement: 100 acres of employment zones will created in every district new police recruitment will start soon
योगी का ऐलान: हर जिले में 100 एकड़ के रोजगार जोन बनेंगे, पुलिसकर्मियों की नई भर्ती भी जल्द

योगी का ऐलान: हर जिले में 100 एकड़ के रोजगार जोन बनेंगे, पुलिसकर्मियों की नई भर्ती भी जल्द

संक्षेप: सीएम योगी ने ऐलान किया है कि हर जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर 100 एकड़ में रोजगार जोन बनाएगी। यहां युवाओं को प्रशिक्षित कर उनकी रुचि के अनुरूप कार्य देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराएंगे। कहा कि पुलिस की एक और नई भर्ती जल्द आने वाली है।

Fri, 5 Sep 2025 05:42 AMDeep Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार हर जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर 100 एकड़ में रोजगार जोन बनाएगी। यहां युवाओं को प्रशिक्षित कर उनकी रुचि के अनुरूप कार्य देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराएंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में रोजगार ही रोजगार है। हाल में 60 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती हुई है। पुलिस की एक और नई भर्ती जल्द आने वाली है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकण (गीडा) में 2251 करोड़ रुपये के निवेश-विकास परियोजनाओं की सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल में 60 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती हुई है। सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकल चुकी है। नई भर्ती के लिए भी विज्ञापन आने वाला है। अभी 2538 मुख्य सेविकाओं की भर्ती हुई है। इस तरह सरकारी नौकरियों की भी बाढ़ आई हुई है। आज प्रत्येक जनपद में औद्योगिक वातावरण बन रहा है। निजी क्षेत्र में हुए निवेश से 60 लाख लोगों को रोजगार मिला है।

ये भी पढ़ें:लाठीचार्ज पर ऐक्शन के लिए एबीवीपी का योगी को अल्टीमेटम, 48 घंटे का दिया समय
ये भी पढ़ें:औद्योगिक विकास का हब बनेगा गोरखपुर, योगी ने किया 2251 करोड़ की परियोजनाएं शुरू

सरकार का प्रयास है कि यूपी के नौजवानों को रोजगार के लिए कहीं दूसरी जगह न जाना पड़े। योगी ने गीड़ा में कोका कोला बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास एवं भूमि पूजन भी किया। एलएसएमजी ग्रुप की कंपनी अमृत बॉटलर्स के निदेशक राकेश लधानी ने बताया कि यह प्लांट 700 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है। इसकी क्षमता 2900 बॉटल प्रति मिनट की होगी।

मीठा-मीठा गुप, कड़वा थू नहीं चलेगा:

योगी ने कहा कि ईवीएम से जब वे (विपक्ष) जीतते हैं, हम स्वीकार कर लेते हैं, लेकिन जब भाजपा जीतती है तो वे ईवीएम-वोटर लिस्ट को दोषी ठहराने लगते हैं। मीठा-मीठा गुप और कड़वा-कड़वा थू नहीं चलेगा। कुछ लोग जातीय विभाजन से देश को गुलामी की ओर धकेल रहे हैं। जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर समाज को बांटने वाले विकसित भारत के बैरियर हैं, इन्हें उखाड़ फेंकना है।

Deep Pandey

लेखक के बारे में

Deep Pandey
दीप नरायन पांडेय, डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव। यूपी के लखनऊ और वाराणसी समेत कई जिलों में पत्रकारिता कर चुके हैं। लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में कार्यरत रहे। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में हैं। राजनीति के साथ क्राइम और अन्य बीटों पर काम करने का अनुभव। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |