Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़yogi adityanath ordered officers to solve every problem of public action decided on negligence

अफसरों को योगी की दो टूक, बोले-जनता की हर समस्‍या का करें समाधान; लापरवाही पर कार्रवाई तय

  • सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने UP के अफसरों को एक बार फिर दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जन समस्‍याओं के निस्‍तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 05:22 AM
share Share

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने यूपी के अफसरों को एक बार फिर दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जन समस्‍याओं के निस्‍तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। रविवार की सुबह गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में उन्‍होंने 400 से अधिक फरियादियों की समस्‍याएं सुनीं। इस दौरान उन्‍होंने अधिकारियों से कहा कि वे जनता की समस्याओं का पारदर्शी और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित कराएं। जनता की हर समस्या को संवेदनशीलता लें और उसके समाधान के लिए त्वरित प्रभावी कार्यवाही करें। यह ध्यान रहे कि किसी के भी साथ अन्याय न होने पाए।

मुख्‍यमंत्री योगी ने मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में फरियादियों से मुलाकात की। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक खुद पहुंचे और समस्या सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए। ध्यान से उनकी बात सुनने के बाद पास में खड़े अधिकारियों को समस्या समाधान हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने समस्या लोगों से कहा कि चिंता मत करिए, सबकी समस्या दूर करने के लिए सरकार संकल्पित है। हर पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सुनिश्चित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराया जाएगा। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने अलग-अलग मामलों से जुड़े समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र संदर्भित कर निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और सन्तुष्टिपरक होना चाहिए। अपराध से संबंधी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को दो निर्देशित किया कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले बख्शे न जाएं। उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

धन के अभाव में नहीं रुकेगा किसी का इलाज

जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरपूर मदद देने का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्च स्तरीय इलाज का इस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराए। इस्टीमेट मिलते ही सरकार तुरंत धन उपलब्ध कराएगी।

मंदिर की गोशाला में सीएम ने की गोसेवा

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान रविवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या परंपरागत रही। मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करने, अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर मत्था टेकने के बाद सीएम योगी गोशाला में पहुंचे और वहां कुछ समय व्यतीत किया। गोशाला में उन्होंने गोवंश को खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें गुड़ खिलाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें