Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़yogi adityanath government s big initiative to make youth entrepreneurs loan up to rs 5 lakh without interest

योगी सरकार की युवाओं को उद्यमी बनाने की बड़ी पहल, बिना ब्‍याज मिलेगा 5 लाख तक का कर्ज

  • यूपी के एक लाख युवा उद्यमियों को 5 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण देने की योजना शुरू कर 25 हजार युवाओं के खाते में 254 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया। जल्द 75 हजार और युवा उद्यमियों को यह ऋण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अगले वित्तीय वर्ष से जीरो पावर्टी योजना लागू करने की घोषणा की।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, विशेष संवाददाता, लखनऊSat, 25 Jan 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
योगी सरकार की युवाओं को उद्यमी बनाने की बड़ी पहल, बिना ब्‍याज मिलेगा 5 लाख तक का कर्ज

Loan without Interest: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी को असीमित संभावनाओं वाला राज्य बताते हुए कहा कि इसकी अर्थव्यवस्था अगले चार वर्षों में ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ की हो जाएगी। उन्होंने यूपी के एक लाख युवा उद्यमियों को पांच लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण देने की योजना शुरू कर 25 हजार युवाओं के खाते में 254 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया। जल्द 75 हजार और युवा उद्यमियों को यह ऋण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अगले वित्तीय वर्ष से जीरो पावर्टी योजना लागू करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने ये बातें शुक्रवार को अवध शिल्प ग्राम में आयोजित तीन दिवसीय यूपी दिवस समारोह के उद्घाटन समारोह में कहीं। 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चलने वाले इस समारोह का उद्घाटन देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) का शुभारंभ कर ई-पोर्टल लॉन्च किया और 25,000 युवा उद्यमियों को उद्योग की स्थापना के लिए ऋण और स्वीकृति पत्र वितरित किए।

प्रतिवर्ष बनेंगे 1 लाख युवा उद्यमी योगी ने कहा कि इस योजना के तहत प्रतिवर्ष एक लाख युवाओं को उद्यमी बनने का मौका मिलेगा। 21 से 40 वर्ष की आयु के युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। पहले चरण में पांच लाख तक और दूसरे चरण में 10 लाख तक का ऋण मिलेगा। योजना के तहत अब तक 27,500 आवेदन मिल चुके हैं। अभी तक 254 करोड़ का कर्ज मंजूर हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीरो पावर्टी लक्ष्य पाने के लिए प्रदेश में सर्वेक्षण चल रहा है। अगले वर्ष जब हम उत्तर प्रदेश दिवस मनाएंगे, तब हर गरीब के पास सिर छिपाने के लिए छत हो जाएगी। जमीन पट्टा हो, आयुष्मान,पेंशन जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यूपी सरकार जाति, भाषा या क्षेत्र के भेदभाव से उठकर हर गरीब, वंचित को हक दिलाने को प्रतिबद्ध है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें